सार

राजस्थान  के बाड़मेर में बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रेलर और कार की टक्कर में महाराष्ट्र के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में जिले में सड़क पर मौत का खौफनाक मंजर देखने को मिला। यहां जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के धौरीमन्ना इलाके में एक ट्रेलर और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 68 पर दोनों वाहनों के बीच आमने सामने टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार महाराष्ट्र से जैसलमेर घूमने जा रहा था।

दंपती समेत तीन बच्चों की जान गई
बाड़मेर हादसे में दंपती समेत तीन बच्चों की जान चली गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की पहचान धनराज (45) निवासी भलगांव, महाराष्ट्र, स्वरांजलि (5) पुत्री धनराज,  प्रशांत (5) पुत्र योगेश , बेटी भाग्य लक्ष्मी (1) पुत्री योगेश, गायत्री के रूप में की गई है।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
धौरीमन्ना हाईवे पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सोमवार को ट्रेलर और कार के बीच एक्सीडेंट के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर वाहनों की भीड़ लग गई। दोनों तरफ से यातायात भी बाधित हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और वाहनों को रोड से किनारे करवाकर ट्रैफिक शुरू कराया। घटना में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 

पढ़ें मासूम को मंदिर दर्शन कराने गया था परिवार, पेड़ से टकराई कार, बच्चे की गई जान

दिवाली पर जैसलमेर घूमने जा रहा था परिवार
हादसा देखती ही मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई। गाड़ी की हालत देखकर ही मानो लोगों को घटना की भयावहता का अंदाजा हो गया था। दिवाली की छुट्टियों में महाराष्ट्र से परिवार के साथ सभी घूमने के लिए जैसलमेर जा रहे थे लेकिन हादसे ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया।