सार

दीपावली के बाद यात्रा की प्लानिंग? रेलवे ने जयपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिससे आपकी यात्रा आसान हो जाएगी। जानिए पूरी जानकारी।

जयपुर. दीपावली का पर्व खत्म होने के बाद अब आज से लोग एक शहर से दूसरे शहर के लिए यात्रा करना शुरू करेंगे। बसों में तो यात्रियों की भीड़ रहेगी वहीं दूसरी तरफ इंडिया की ट्रांसपोर्टेशन की लाइफलाइन कहीं जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ रहेगी।

 

फेस्टिवल सीजन में रेलवे की तरफ से यात्रियों को बड़ा तोहफा

वर्तमान में फेस्टिवल सीजन में दिल्ली सहित कई शहर ऐसे हैं जहां जाने के लिए आपको अगले 6-7 दिन की टिकट नहीं मिल रही है। मतलब यहां एक सप्ताह की वेटिंग आ रही है। लेकिन इसी बीच रेलवे ने राजस्थान में यात्रियों को बड़ी राहत दी है। यदि आज कोई राजस्थान की राजधानी जयपुर से सफर करना चाहता है तो रेलवे के द्वारा जयपुर स्टेशन से जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की सूची जारी की है। जिसके जरिए आप सफर कर सकते हैं।

ट्रेन में सफर करने से पहले देखिए यह लिस्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार वर्तमान में दीपावली के पर्व में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन कर रहा है। ऐसे में आज रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों की सूची जारी की गई है। आज

1. 04715, बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12.10 बजे 

2. ⁠04716, हिसार-तिरुपति स्पेशल 14.10 बजे 

3. ⁠04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे 

4. ⁠09657, दौरई (अजमेर)-बरहनी स्पेशल 15.00 बजे 

5. ⁠04805, भगत की कोठी (जोधपुर) ओखा स्पेशल 10.30 बजे

 6. ⁠09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17.50 बजे 

7. ⁠05098, दौरई (अजमेर-टनकपुर) स्पेशल 16.05 बजे 

8. ⁠06588, भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 05.00 बजे 

9. 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे 

10. 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे 

11. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे

 12. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.25 बजे 

13. 04801, जयपुर-सीकर स्पेशल 07.30 बजे 

14. 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.20 बजे 

15. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे

 16. 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे 

17. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल 20.50 बजे 

18. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल 04.20 बजे 

19. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04.30 बजे 

20. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल 13.20 बजे 

21. 04879, बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे 

22. 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे 

23. 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल 11.40 बजे

 24. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 15.00 बजे 

25. 09733, भिवानी-जयपुर स्पेशल 16.05 बजे 

26. 09734, जयपुर-भिवानी स्पेशल 07.00 बजे

उपरोक्त सभी ट्रेन का जो टाइम दिया गया है वह इनका अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने का समय है। जो मार्ग में आने वाले स्टेशन पर कुछ मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी।