- Home
- States
- Rajasthan
- 40 IPS-700 SHO और 40 हजार पुलिसकर्मी की टीम ने एक साथ क्यों की रेड? राजस्थान के 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार
40 IPS-700 SHO और 40 हजार पुलिसकर्मी की टीम ने एक साथ क्यों की रेड? राजस्थान के 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार
राजस्थान पुलिस के 73 साल के इतिहास में आज जो हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर रेड की। जिसमें 40 IPS- 100 RPS, 700 एसएचओ और 40 हजार पुलिसकर्मी शामिल थे। इस छापेमारी के दौरान 5 हजार बदमाशों को पकड़ा गया।
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर. आज राजस्थान की साठ फीसदी से ज्यादा पुलिस ने कुछ ही घंटों में करीब पांच हजार से ज्यादा बदमाशों को पकड लिया और उनको थाने ले आया गया। उनमें चोर, उच्चके, जेब कतरों से लेकर इनामी बदमाश तक शामिल रहे। इन पांच हजार से ज्यादा बदमाशों के बारे में अब पूछताछ की जा रही है और दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस के 73 साल के इतिहास में आज जो हुआ है वह आज से पहले कभी नहीं हुआ। राजस्थान में इतने बड़े स्तर पर पुलिस ने रेड की है। राजस्थान में अभी 33 जिले हैं, इनमें से सिर्फ तीन जिले छोड़े गए हैं बाकि तीस जिलों में ये रेड एक साथ की गई है।
राजस्थान में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आज सवेरे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, ... करीब तीस जिलों में पुलिस ने एक साथ एक्शन लिया है। तड़के चार बजे से पुलिस अधिकारी और उनकी टीमें एक्टिव हुई और सवेरे सवेरे ही उनके घरों से उनको उठा लाए। भरतपुर, सवाई मोधापुर और करौली जिले को छोड़कर बाकि सभी जिलों में पुलिस ने ये रेड की है।
इस रेड में चालीस आईपीएस, सौ से ज्यादा आरपीएस अफसर, सात सौ से भी ज्यादा एसएचओ और करीब चालीस हजार अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों ने करीब पांच हजार से ज्यादा बदमाशों को पकडा है।
पकड़े गए इन बदमाशों में हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, शराब तस्करी, नशेबाज, सट्टा खिलाने वाले, वाहन चोर सभी तरह के अपराधी शामिल है। रेड करने से पहले दो दिन तक सभी थानाधिकारियों ने अपने अपने जिलों की लिस्टें तैयार की और उसके बाद कल रात छोटी छोटी पुलिस टीमों का गठन किया गया। फिर आज सवेरे इन टीमों ने बदमाशों की नींद हराम कर डाली। बदमाशों के पास से कैश, नशा, चोरी के वाहन, हथियार और भी अन्य कई अवैध सामान बरामद किए गए हैं।
इससे पहले भी पिछले एक महीने में अलग अलग जिलों में रेड कर पुलिस ने करीब बीस हजार से ज्यादा बदमाश पकडे थे। इन बदमाशों में से करीब पच्चीस फीसदी बड़े और नामी बदमाश थे। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार, नशा और कैश भी बरामद किया गया था।