सार

राजस्थान के बीकानेर शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मारपीट की घटना ऐसी जगह हुई जहां घायलों का इलाज किया जाता है। झगड़े में हैरानी की बात तो ये है कि इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रही और जमकर मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद देखिए वीडियो।

बीकानेर (bikaner news). देश में सरकारी हॉस्पिटल की ट्रॉमा यूनिट को हम इसलिए जानते हैं कि वहां केवल मरीजों और घायलों का इलाज होता है। लेकिन कभी ऐसा सुना है कि उसे ट्रॉमा सेंटर में लोग घायल हो गए। ऐसा हुआ है राजस्थान के बीकानेर जिले में क्योंकि वहां के ट्रॉमा सेंटर में दो पक्ष आमने-सामने बैठ गए। इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ट्रॉमा सेंटर के बाहर ही भिड़ गए दो गुट, महिलाएं भी शामिल हुए मारपीट में

जानकारी के मुताबिक बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में कुछ लोग एक मरीज को लेकर पहुंचे थे। अचानक कुछ देर बाद ही करीब आधा दर्जन लोग और पहुंचे जो उसी मरीज का इलाज करने का विरोध करने लगे। पहले तो दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर चिल्लाए और फिर एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। इसी बीच में दो महिलाएं आपस में बिगड़ने लगी। हालांकि 5 मिनट तक झगड़ा होने के बाद वहां मौजूद स्टाफ ने मामला शांत करवाया। फिर झगड़ने वाले लोग वहां से जाने लगे ।पुलिस ने बताया कि मामले में माया और सरोज नाम की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

पहले शहर में लड़े फिर हॉस्पिटल में भी करने लगे झगड़ा

पुलिस के मुताबिक बीकानेर शहर में धक्के देने और झगड़े के बाद दोनों पक्षों के लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। इनके बीच शहर में पहले भी लड़ाई हुई। जब एक पक्ष को दूसरे पक्ष के हॉस्पिटल में होने की खबर मिली तो वह भी वहां पहुंच गया। हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। लेकिन पुलिस ने अलग से एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि गनीमत सबसे बड़ी यह रहेगी जिस दौरान यह झगड़ा हुआ तो ट्रॉमा सेंटर में बैठे अन्य किसी मरीज या घायल को चोट नहीं आई।

इसे भी पढ़े- नगर निगम सदन में BJP-SP पार्षद आपस में भिड़े, सपा विधायक रविदास ने सरकार की नीतियों को लेकर साधा निशाना