सार

Bikaner News :राजस्थान के बीकानेर से शर्मनाक खबर सामने आई है। एक जिम फिटनेस ट्रेनर ने पहले तो लड़की के साथ जबरदस्ती की फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। धमकी के नाम पर करीब 23 लाख रुपए ठगे।  

बीकानेर. एक युवती फिटनेस की तलाश में जिम गई थी, लेकिन उसे वहां ऐसा धोखा मिला जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। शहर के एक चर्चित फिटनेस सेंटर में एक युवती के साथ जो कुछ हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है। लड़की के साथ पहले तो हैवानियत की, इसके बाद उससे लाखों रुपए भी वसूले।

डर और शर्म के मारे सब सहती रही बीकानेर की छोरी

सूत्रों के मुताबिक, बीकानेर की एक युवती पिछले एक साल से एक्सरसाइज के लिए "किंग कोंग फिटनेस सेंटर" जाया करती थी। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे जिम ट्रेनर रणवीर सिंह और उसके साथी लक्की उर्फ लोकेश की नीयत बिगड़ गई। युवती को अकेला पाकर उन्होंने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इन मीडिया फाइल्स के जरिए दोनों युवती को ब्लैकमेल करने लगे। धमकी दी गई कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो यह सब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। डर और शर्म के मारे युवती चुप रही, लेकिन इस चुप्पी की कीमत उसने अपनी इज्जत और करोड़ों के करीब पहुंचते रुपयों से चुकाई।

बदनाम की डर से लड़की ने दिे 23 लाख रुपए कैश

पुलिस रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपियों ने न सिर्फ युवती के साथ कई बार जबरदस्ती की, बल्कि उससे 23.60 लाख रुपए तक वसूल लिए। हैरानी की बात यह है कि इस रकम से उन्होंने एक लग्जरी कार भी खरीदी, जिसकी किश्तें भी पीड़िता से ही भरवाई गईं। युवती ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर थाने पहुंच कर पूरा मामला उजागर किया। उसने बताया कि पैसों का इंतजाम करने के लिए उसे अपने पिता और भाई के पैसे तक चुराने पड़े। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।