सार

राजस्थान के चुनावी साल में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है। प्रधानमंत्री इस बार बीकानेर आ रहे है। जानिए विधानसभा चुनाव से पहले क्यों खास है यह दौरा, तो पांच आसान बिंदुओं में जानिए।

बीकानेर (bikaner News ). पीएम को राजस्थान पसंद है। वे फिर से राजस्थान आ रहे हैं। शनिवार बीकानेर में उनका बड़ा कार्यक्रम है। नौ महीनें में राजस्थान का यह सातवां दौरा है। आगामी महीनों में और भी दौरे होने की संभावना है। पीएम को राजस्थान इतना क्यों पसंद आ रहा है.... इसका सबसे बड़ा जवाब ये है कि साल के अंत में यहां चुनाव होने जा रहे हैं। फिलहाल आज बीकानेर आ रहे हैं तो आज बातें बीकानेर संभाग की।

पांच आसान बिंदु से समझिए की बीकानेर दौरान क्यों महत्वपूर्ण है…

1. दरअसल साल के अंत मे चुनाव होने जा रहे हैं। बीकानेर संभाग में पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर नहीं रहा था। बीकानेर संभाग में आने वाली 24 विधानसभा सीटों में से सिर्फ दस ही बीजेपी की पास हैं। इन दस में से भी अब कुछ सीटों पर बीजेपी की पकड कमजोर होती दिख रही है। इसे मजबूत करने का काम आज पीएम करने वाले हैं।

2. पीएम आज जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं वह बीकानेर के अलावा जोधपुर, बाडमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों से होकर गुजरेगा। ऐसी स्थिति में इन पांच जिलों के लोगों से पीएम सीधा जुड़ेंगे। जिसका फायदा बीजेपी को आने वाले चुनावों में मिल सकेगा।

3. खेतिहर किसानों को पार्टी से जोड़ने के लिए भी आज एक आयोजन किया जा रहा है बीकानेर में। दरअसल पीएम के सामने बीकानेर के कुछ बच्चे धरती कहे पुकार के..... नाम से एक नाटक का मंचन करने वाले हैं। इस नाटक में जैविक खेती को बढावा देने पर जोर रहेगा। जैविक खेती को लेकर पीएम पहले ही कई योजनाएं ला चुके हैं। ऐसे में इसके जरिए किसानों से जुड़ाव की कोशिश की जाएगी।

4. पीएम के साथ बैठने वालों में आठ सांसदों का भी नाम शामिल है। इनमें इनमें सांसद बालक नाथ, नरेंद्र कुमार, पीण्पीण् चौधरी, राजेंद्र गहलोत, सीण्पीण् जोशी, निहाल चंद, देवजी पटेल व राहुल कस्वां शामिल हैं। मैसेज सीधा है कि आपसी मतभेद मिटाकर पार्टी के हित में काम करना है ताकि चुनावों में बेहतर परिणाम मिल सकें।

5. इस आयोजन में पहली बार एक स्पेशल काम और होने वाला है और वह है साइकिल से स्वागत। राजस्थान में साइकिलिंग को प्रमोट करने की पीएम की कोशिश है। इस कारण इस आयोजन में पीएम की कार के आगे पीछे पचास साइकिल सवारों का दल चलेगा ताकि यह मैसेज जा सके कि साइकिल शान की सवारी है।

इसे भी पढ़ें- तीन घंटे राजस्थान की धरती पर रहेंगे PM मोदी, इतने सारे मंत्री और नेता करेंगे स्वागत, सभास्थल तक की जर्नी होगी खास