Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में बवाल मचा हुआ है। क्योंकि पुलिस को कब्रिस्तान के पास स्थित एक घर से धर्मांतरण से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Rajasthan News : बीकानेर जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब कब्रिस्तान के पास स्थित एक घर में कथित तौर पर जबरन धर्मांतरण की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे। मौके से धर्म परिवर्तन से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है। वहीं करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कागज में लिखी थीं हथियार उठाने जैसी बातें
हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घर लंबे समय से संदेह के घेरे में था, और यहां बच्चों सहित कई परिवार नियमित रूप से एकत्र होकर धार्मिक गतिविधियों में शामिल होते थे। उन्होंने दावा किया कि मौके से कुछ आपत्तिजनक पर्चे, धार्मिक साहित्य, और ऐसा लिखा हुआ कागज भी मिला है जिसमें हथियार उठाने जैसी बातें दर्ज थीं।
दर्जनभर पुरुषों और महिलाओं को थाने ले गई पुलिस
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जुड़े अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए 10 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को थाने लाया गया है। उनके पास से मिली सामग्रियों में कुछ विशेष धर्म से जुड़ी किताबें, पर्चे और फोटो भी जब्त किए गए हैं।
कौन है मास्टरमाइंड अजित दास
सीआई सिटी श्रवणदास संत ने मीडिया को बताया कि यह स्पष्ट करना अभी जल्दबाज़ी होगी कि जब्त की गई सामग्री किस उद्देश्य से तैयार की गई थी। एक व्यक्ति की पहचान अजित दास के रूप में हुई है, जो बीकानेर में अपने ससुराल में रह रहा है। उस पर इस पूरे नेटवर्क को संचालित करने का संदेह जताया जा रहा है।
चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई बीकानेर पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मामले में यदि जबरन धर्मांतरण के पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए ताकि यदि कोई संगठन या व्यक्ति ऐसे कार्य में लिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
