सार

अपने बयानों से लेकर सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के विधायक बालमुकुंद आचार्य का फिर एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें वे अब जनसंख्या बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

जयपुर.राजस्थान के जयपुर की हवामहल विधानसभा से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि चार बच्चे भी हो जाएं तो क्या दिक्कत है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके 36 बच्चे हैं। इसलिए अगर कोई चार बच्चे भी पैदा करता है तो कोई दिक्कत नहीं। उनका कहना है कि अगर हर परिवार में एक ही बच्चा होगा तो फिर सेना और फौज में जाकर कौन देश की रक्षा करेगा।

भगवा कपड़ों में गदा लेकर चलते हैं विधायक

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से लेकर आज तक हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य लगातार सुर्खियों में रहे हैं। वे भगवा कपड़े पहनते हैं। साथ ही उनके हाथ में हनुमान जी की गदा होती है। वे प्रचार करने, शपथ ग्रहण से पहले अधिकारियों पर बरसने और विधानसभा में गदा लेकर पहुंचने जैसे मामलों में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं।

चार बच्चे भी हो तो चिंता नहीं

इसी बीच उनका एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि चार बच्चे भी हो गए तो कोई चिंता की बातचीत नहीं है। क्योंकि भाग्य तो ऊपर बैठा परमात्मा ही लिखता है। दरअसल बालमुकुंद आचार्य राजधानी में ही संकटमोचन हनुमान मंदिर में एक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

चार बेगम के 36 बच्चे

जहां उन्होंने यह भी कहा था कि हम तो हम दो और हमारे दो करते हैं लेकिन कई ऐसे भी है जिनकी चार बेगम और 36 बच्चे हैं। आज लोगों के पास मकान तो चार है लेकिन संतान केवल 1, बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आगे कौन सेना और पुलिस में जाकर हमारी रक्षा करेगा। हमें परंपराओं को दरकिनार कर जनसंख्या वृद्धि करनी चाहिए।

राजस्थान में अमन चैन रहे कायम

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बाबा ने अमन और चैन कायम किया है। राजस्थान में भी हम यही चाहते हैं। कोई भी माफिया ही यहां अवैध काम करने वाला न रुके। जहां से आया है वही लौट जाए क्योंकि प्रदेश की सुरक्षा के लिए जो भी काम होंगे वह सुशासन राम राज्य में 36 कौम के लोगों को साथ लेकर होंगे।