सार

राजस्थान के अनूपगढ़ में एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब दूल्हा बिना किसी सूचना के गायब हो गया। दो दिनों तक इंतजार करने के बाद, दुल्हन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

जयपुर. खबर राजस्थान के बॉर्डर जिले यानी अनूपगढ़ की है। 6 अक्टूबर को एक दुल्हन की शादी होने वाली थी, वह सजी.. संवरी अपने दूल्हे का इंतजार करती रही। रिश्तेदार भी दूल्हे के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। लेकिन मुहुर्त गुजर जाने के बाद भी न तो दूल्हा आया और न ही उसने फोन उठाया। दो दिनों तक दूल्हे का इंतजार करने के बाद आखिर कल दुल्हन ने दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

लाल जोड़ा पहनकर इंतजार में दो दिन तक बैठी ही दुल्हन

दरअसल नजदीक के श्रीगंगानगर जिले में रहने वाली 25 साल की युवती के साथ यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। वह अपने किसी रिश्तेदार के अनूपगढ़ जिले मेंं स्थित गांव में शादी करने के लिए आई थी। दूल्हा परतोड़ा गांव से आने वाला था। शादी से पहले कार्ड बांट दिए गए थे और छह अक्टूबर को शादी तय थी। दुल्हन पूरे जोड़े में अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। लेकिन अब केस दर्ज हुआ है।

शादी से पहले हो चुकी थी गर्भवती

पुलिस ने बताया युवक की मुलाकात करीब दो साल पहले युवती से गांव के एक मेले में हुई थी। उसके बाद दोनो में प्रेम हो गया। दोनो मिलने लगे और इस दौरान दोनो के बीच संबध भी बने। युवक ने युवती से शादी करने की मंजूदी दे दी थी। इस बीच युवती गर्भवती हो गई और सितंबर के महीने में युवक ने उसका गर्भपात भी करा दिया। अब अक्टूबर में शादी तय की गई थी। लेकिन दूल्हा फरार हो गया। युवती के पिता और भाई की मौत हो चुकी है, वह अपनी मां के साथ रहती है।

जानिए पुलिस अब क्या करेगी

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं , लेकिन अब युवक ने युवती को चीट किया । उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है कि युवती ने एबॉर्शन कहां करवाया था । उसके दस्तावेज भी लिए जा रहे हैं। आरोपी के अलावा उसके एक दोस्त के खिलाफ भी रिपोर्ट दी गई है।