सार

राजस्थान के जयपुर में साले ने अपने जीजा को ही ठगी का शिकार बना लिया। उसे फर्जी स्कीम में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 2.81 करोड़ रुपये उससे ठग लिए। अब रुपये मांगने पर धमकियां दे रहा है। 

जयपुर। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो सभी को याद होगा जिसमे जेठालाल का साला सुंदर हमेशा जीजा किसी न किसी बहाने से उसे झांसे में लेकर पैसे ऐंठ लेता था। कभी उसे रुपए कमाने की स्कीम बताकर ठगता है तो कभी उधार लेकर चंपत हो जाता है। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है जहां साले ने अपने जीजा के ही करोड़ों रुपए हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर वह जीजा को धमकियां दे रहा है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

100 और 300 दिन चलने वाली स्कीम का दिया झांसा 
झोटवाड़ा निवासी कुलदीप शर्मा ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसके ससुर के भाई का बेटा विकास रिश्ते में उसका साला लगता है। विकास, उसके पिता श्यामलाल, उसकी पत्नी इंदुबाला और परिवार के अन्य लोगों ने झांसे में लेकर उसे 100 दिन और 300 दिन चलने वाली स्कीम बताई। इसमें रुपए इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा मिलता है। स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट को सर्कुलेट किया जाता है।

पढ़ें बैंक ऑफिसर बन लगाया 10 लाख का चूना, बैंकिंग फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये TIPS

2.81 करोड़ रुपये इनवेस्ट कर डाले
झांसे में आकर कुलदीप ने जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक करीब 2.81 करोड़ रुपए अपने ससुराल के लोगों के कहने पर सिद्धार्थ एंटरप्राइजेज जयपुर के अकाउंट में डलवा दिए। इसके अतिरिक्त भी आरोपियों ने अन्य कई फर्म बनाई हुई है। 

इतना ही नहीं, आरोपियों ने कुलदीप से लाखों रुपए नगद हड़प लिए। आरोपी विकास ने पैसे लौटाने का आश्वासन देकर तीन बार फर्जी नेफ्ट भी कुलदीप के अकाउंट में ट्रांसफर किया और दूसरे लोगों के चेक भी दे दिए।

मनी सर्कुलेट करने के नाम पर दोबारा ले लेते थे रुपये
पीड़ित कुलदीप का आरोप है कि आरोपी उसे कई बार पैसे दे भी देते लेकिन मनी को सर्कुलेट करने के नाम पर रुपए वापस ले लेते। अब आरोपियों ने पैसे लौटाने से ही मना कर दिया है और धमकियां देते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।