Bundi Accident : राजस्थान के बूंदी में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ। 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। 25 से ज़्यादा लोग घायल हैं।
बूंदी. (राजस्थान). Bundi News: बूंदी जिले में एक शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक आठ साल की बच्ची सहित चार महिलाएं शामिल हैं। करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे कोटा रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज बूंदी जिला अस्पताल में जारी है।
एक को बचाने में पांच की मौत
हादसा तब हुआ जब चौतरा का खेड़ा गांव से एक बारात माटुंदा गांव जा रही थी। बारातियों से भरी ट्रॉली जैसे ही गेंडोली और रायथल थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंची, तो सामने अचानक एक बाइक आ गई। ट्रैक्टर चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
बूंदी कलेक्टर भी हादसा देखने पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा और एसपी राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जेसीबी मशीन की मदद से ट्रॉली को सीधा किया गया और उसे थाने में खड़ा किया गया।
माटुंदा गांव में बैरवा समाज का कार्यक्रम था
जानकारी के अनुसार, माटुंदा गांव में बैरवा समाज का सामूहिक कार्यक्रम था, जिसमें चौतरा का खेड़ा से करीब 40 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे। हादसे के बाद कई लोग ट्रॉली के नीचे दबे रहे, जिससे रेस्क्यू में वक्त लगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।
