सार

बूंदी में एक सरकारी शिक्षक की मामूली विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जनवरी में होने वाली थी उसकी शादी। परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया है और शहर में हंगामा मचा हुआ है।

बूंदी. खबर राजस्थान शांत शहरों में शामिल बूंदी जिले से है। जहां एक हत्या के बाद से दहशत का माहौल है। जरा सी बात पर हत्यारों ने मिलकर एक सरकारी टीचर को काटकर फेंक दिया। उसकी जनवरी में शादी होने वाली थी, उसकी जॉब लगे भी अभी करीब दो ही साल हुए थे। इस घटना के बाद से सड़कों से लेकर अस्पताल तक हंगामा मचा हुआ है। परिवार के लोगों ने लाश लेने से इंकार कर दिया है।

एक हाथ टच हुआ और हो गया विवाद

दरअसल, कल रात कोतवाली थाना इलाके में स्थित लंका गेट के नजदीक स्थित एक ढाबे पर झगड़ा हो गया। बूंदी के ही एक कस्बे का रहने वाला सरकारी शिक्षक मनीष मीणा अपने दोस्त सौरभ के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था। इस दौरान वहां पर पहले से ही बैठे कुछ लोगों से विवाद हो गया।  जब मनीष खाना खा रहा था तो उसका हाथ पास ही बैठे एक शख्स से टच हो गया और उसके बाद विवाद हो गया।

खून से सनी युवक की पड़ी थी लाश

मनीष और सौरभ ने वहां बैठे शख्स को सॉरी भी बोला लेकिन विवाद थमा नहीं। बाद में ढाबे के स्टाफ ने हालात काबू किए। मनीष और सौरभ खाना खाकर लौट रहे थे, इस दौरान उन लोगों ने सुनसान इलाके में दोनो को रोक लिया। उसके बाद मनीष को कई चाकू मारे। खून से लथपथ हालात में मनीष को वहीं छोड़कर भाग गए। सौरभ अपने साथी मनीष को अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार ने लाश लेने से कर दिया इंकार

परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि मनीष अभी दो साल पहले ही सरकारी टीचर बना था। उसकी जनवरी में शादी तय हो गई थी। वह जल्द ही दूल्हा बनने वाला था। इस घटना के बाद अब परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार ने लाश लेने से इंकार कर दिया है। अस्पताल को पुलिस ने छावनी बना दिया है। सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 16 साल की लड़की से पूरी रात किया रेप, जोधपुर की घटना दिल दहला देगी