सार
राजस्थान में आज रात 12 बजे से बसों के पहिए थम जाएंगे। निजी बसों की हड़ताल से सरकारी बसों पर भार बढ़ने के साथ यात्रियों को भी आने-जाने में परेशानी हो सकती है।
जयपुर। राजस्थान में बस से हर रोज सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए जरूरी अलर्ट है। आज रात से राजस्थान में बसों के पहिए थम जाएंगे। आज से निजी बसों की हड़ताल शुरू हो रही है। करीब तीस हजार से ज्यादा बसों के पहिए आज रात से थम जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
निजी बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर
इससे सरकारी बसों पर भार बढ़ जाएगा और यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में समय और जेब दोनों ढीली करनी होगी। दरअसल आज रात बारह बजे के बाद से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं। उनकी कुछ मांगे हैं और काफी समय से इसे लेकर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है जिसकी वजह से ये हड़ताल पर चले गए हैं।
पढ़ें राजस्थान में हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी, मरीज परेशान, गहलोत सरकार के सामने रखीं ये मांगें
आज रात 12 बजे से हड़ताल
ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण अग्रवाल, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू और उपाध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि आज रात बारह बजे से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। हम नहीं चाहते कि लोग परेशान हों, लेकिन सरकार हमारी मांगें सुन ही नहीं रही है।
कई मांगों को लेकर की हड़ताल
प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हमारी ज्यादा मांगें नहीं हैं। हम कई सालों से मांग कर रहे कि चुनिंदा बसों जिनको परमिट ऑल इंडिया लेवल पर दिया जाता है, उनको आठ साल से बढ़ाकर बारह साल किया जाए। इसके अलावा पुलिसकर्मी और आरटीओ कर्मचारी सभी तरह के दस्तावेज होने के बाद भी परेशान करते हैं, जिसे लेकर सीएम से संवाद करने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं हुआ।
सीएम से मुलाकात नहीं होने पर की हड़ताल
सीएम से मुलाकात नहीं होने और मांगों पर कार्रवाई नहीं होने तक अब बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए हैं। इनमें लोक परिवहन बस, निजी बस, स्कूलों में लगी बस समेत अन्य निजी ऑपरेटर शामिल हैं। निजी बस ऑपरेटर शहरों से लेकर गांवों की ढाणियों तक भी जाते हैं जहां सरकारी बसों की सुविधा नहीं है। ऐसे में अब इनकी हड़ताल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी।