सार

राजस्थान के अलवर जिले में लोग काफी दहशत में हैं। क्योंकि छोटे छोटे बच्चों पर जानवर हमला बोल रहा है। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इससे बच्चों की जान को भी खतरा है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में अपने बच्चों को लेकर घरवाले काफी दहशत में हैं। क्योंकि एक जानवर पागल होकर घूम रहा है। जो हर दिन बच्चों पर हमला कर रहा है। अचानक छोटे छोटे बच्चों पर हमला करने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ऐसे में पैरेंट्स अब बच्चों को घर से बाहर अकेले भेजने से भी बच रहे हैं। क्योंकि जरा सी चूक में बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है।

12 से अधिक बच्चों पर हमला

राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पागल कुत्ते ने चार गांव में ऐसा आतंक मचाया कि वहां करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को घायल कर दिया। वह भी इस कदर की उन बच्चों के कान, नाक और गाल तक अलग हो गए। किसी को 20 तो किसी को 30 टांके आए हैं।

इन गांवों में फैला आतंक

पूरी घटना अलवर के लाडपुर, जुगरावार, भेड़ा और शीतल गांव की है। जहां पागल कुत्ते ने इन सभी को घायल किया। इन सभी बच्चों में जमशेद नाम का 8 साल का मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान पागल कुत्ता वहां आया और जमशेद की नाक और कान को नोंच लिया। घटना में जमशेद के करीब 10 टांके आए हैं।

चेहरे से नीचे लटक गया गाल

इनमें सबसे भयावह स्थिति तो 6 साल के दिलीप की हुई। जिसका पागल कुत्ते ने गाल ही नोच लिया जिसके चलते गाल नीचे लटक गया। उसे इलाज के दौरान 30 टांके आए हैं। वही आयुष नाम के एक बच्चे को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है। इस पूरी घटना में दिलीप,अक्षय, शेकुल,साहिल,आयुष सहित कुल 15 बच्चे घायल हुए हैं। घटना के बाद एक बार तो अस्पताल में जब परिजन बच्चों को लेकर पहुंचे तो वहां सनसनी फैल गई क्योंकि वहां मासूम चीखते चिल्लाते रहे।

जनता की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए नगरीय निकाय कोई पुख्ता इंतजाम करें यदि भविष्य में ऐसी घटना होती है तो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं अब नगरीय निकाय ने भी इसके लिए काम शुरू कर दिया है।