सार
राजस्थान में चाईनीज मांझे पर बैन लगा हुआ है। इसको रखना अपराध है क्योंकि इस मांझे से हर साल 100 से 150 लोगों की गर्दन कटके मौत हो जाती है। पुलिस ने . मकर संक्रांति से पहले 1080 चाईनीज चरखियां पकड़ी हैं।
जयपुर. मकर संक्रांति का पर्व इस बार 15 जनवरी को होगा। आज से इस पर्व में ठीक एक महीना बचा हुआ है। लेकिन बच्चे तो क्या बड़े भी अभी से पतंग उड़ाना शुरू कर चुके हैं। पिछले करीब 10 सालों में राजस्थान में लोगों ने चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का ट्रेंड बनाया है जो हर साल सैकड़ो लोगों की जान ले रहा है।
हर साल होती है 100 से 150 लोगों की मौत
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हर साल करीब 100 से 150 लोगों की मौत होती है। लेकिन इसके बाद भी इस पर रोक के लिए कोई सख्त कम नहीं उठाया जा रहा। जिससे कि इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। हालांकि 1 महीने पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
एक ही शख्स के पास थे 1080 चाइनीज मांझे
पुलिस ने राजस्थान के शेखावाटी इलाके में फतेहपुर कस्बे में एक युवक को 1080 चाइनीज मांझे के चरखों के साथ गिरफ्तार किया है। जो इन्हें कस्बे में बेचने के लिए लाया था। हालांकि गनीमत रही कि बिक्री से पहले ही पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया। लेकिन न जाने कितने ही लोग इस बिक्री करने के लिए लेकर आ गए हो।
यह हादसा सबसे दर्दनाक था
वहीं चाइनीज मांझे के चलते फतेहपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर सीकर जिला मुख्यालय पर एक हादसा हुआ। जहां चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के चलते एक 9 साल की मासूम लड़की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे कि उसका शरीर 70% तक झुलस गया। जो फिलहाल क्रिटिकल हालत में राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है।z