सार
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दरबार में कर्मचारी ने किया शर्मनाक कांड। 500 के नोट की गड्डी देखकर कर्मचारी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। लेकिन भगवान के आगे नहीं छिप पाई करतूत। एक भक्त ने वीडियो बना पुलिस को सौंपा।
चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). देश के 5 सबसे धनी मंदिर और राजस्थान का पहला सबसे करोड़पति मंदिर यानी भगवान सांवरिया सेठ का मंदिर। हर महीने यहां पर 12 करोड़ से भी ज्यादा चढ़ावा दान पेटिओं में आता है। इसके अलावा दो से तीन करोड़ रुपए का सोना चांदी भक्त चढ़ाकर जाते हैं। हर महीने मंदिर प्रशासन महीने के अंत में नोटों की गिनती करता है और उसे भगवान सांवलिया सेठ के बैंक खातों में जमा करा दिया जाता है। लेकिन अब सांवलिया सेठ मंदिर से जो खबर आई है, वह अब से पहले कभी भी देखने सुनने को नहीं मिली। नोटों का ढेर देखकर इस बार मंदिर के कर्मचारी का मन डोल गया और उसने एक गड्डी चुपचाप से अपनी जेब में रख दी। जिस जगह सीसीटीवी कैमरा नहीं था, वहां पर यह हरकत की गई। लेकिन इसका वीडियो एक भक्तों ने बना लिया और बाद में यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। मंदिर प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल भादसोड़ा थाना पुलिस कर रही है ।
सांवरिया सेठ मंदिर के कर्मचारी ने किया शर्मनाक कांड
पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल नाम का एक कर्मचारी जो काफी समय से मंदिर में काम कर रहा था। वह हर महीने होने वाली गिनती में भी शामिल रहता था। शनिवार के दिन भगवान का प्राकट्य महोत्सव था और चतुर्दशी थी। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी में मंदिर की दान पेटियां खोली जाती है और उसमें से निकला हुआ कैश गिना जाता है। आज भी वही काम चल रहा था। मंदिर में रखी हुई दान पेटियों में से तगारी में रुपया भरकर उसे भगवान के सामने रखा जा रहा था और फिर वहां गिनती की जानी थी। लेकिन इस दौरान कन्हैयालाल नाम के कर्मचारी ने तगारी में से रुपया खाली करने के दौरान नोटों की एक गड्डी अपनी जेब में रख ली।
चित्तौड़गढ़ के मंदिर में पहली बार हुई है ऐसी चोरी की घटना
एक भक्त उस समय भगवान सांवलिया सेठ का वीडियो बना रहा था और उसके बनाए हुए वीडियो में यह दृश्य भी कैद हो गया। उसने मंदिर मैनेजमेंट के शांतिलाल मेहता को इसकी जानकारी दी और अब शांतिलाल मेहता ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से 500 और 2000 रुपए के नोट मिले हैं जो 41 हजार रुपए के करीब हैं । मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस तरह का पहला ही मामला सामने आया है। जबकि हर महीने करोड़ों रुपयों की गिनती की जाती रही है।
इसे भी पढ़ें- कौन है ये भक्त जिसने सांवलिया सेठ के चरणों में चढ़ाया 50 लाख का चेक, बोला-बाबा ने किया सब चमत्कार