सार

इन दिनों देशभर में क्रिकेट के आईपीएल 2023 का 16वां सीजन चल रहा है। इसी दौरान एक एप के माध्यम से 45 रुपए खर्च कर एक कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया जिसमें उसे 2 करोड़ का इनाम मिला। पर अब उसी युवक के साथ ऐसी ट्रेजडी हो गई कि साइबर थाने में केस दर्ज कराना पड़ा।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh). इन दिनों आईपीएल 2023 का क्रेज है। इसी दौरान एक एप्लीकेशन (dream11) पर क्रिकेट टीम बनाकर अनिल 2 करोड़ रुपए जीत गया। लेकिन करोड़ रुपए जीतने वाले चित्तौड़गढ़ के अनिल के साथ ट्रेजडी हो गई। अनिल ने 49 का एक कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था और इस कांटेक्ट को ज्वाइन करने के बाद ड्रीम11 पर टीम बनाई थी। कॉन्टेस्ट के हिसाब से उसे इस कॉन्टेस्ट का विजेता चुना गया और उसे 2 करोड़ का इनाम दिया गया। टैक्स काटने के बाद 1 करोड़ 60 लाख रुपए उसके खाते में डाले गए, उसमें से उसने करीब 10 लाख विड्रॉल कर लिए, लेकिन अब बाकी का पैसा फस गया है।

विजेता के साथ हो गई ट्रेजडी

अनिल के साथ ऐसी ट्रेजडी हुई कि वह परेशान हो गया है। दरअसल अनिल के सिम को एक हैकर ने पोर्ट करा लिया है और अब वह अपना पैसा नहीं निकाल पा रहा है। इस मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया है। हालांकि साइबर थाना पुलिस भी अभी कुछ ज्यादा नहीं कर सकी है। वर्तमान में बैंक खाते में करीब 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा रकम है।

खाते में पड़ा पैसा ही नहीं निकाल पा रहा

चित्तौड़गढ़ जिले की साइबर थाना पुलिस ने बताया कि कारा खेड़ी निवासी अनिल चंदेरिया ने यह पैसा तीन-चार दिन पहले जीता था। उसके बाद कुछ पैसा विड्रोल भी कर लिया गया था, लेकिन अब उसकी सिम को पोर्ट करा लिया गया है। अलग-अलग नंबरों से उसे धमकी भरे हुए फोन आ रहे हैं। साइबर पुलिस का दावा है कि अनिल के अकाउंट में जो पैसा है वह सुरक्षित है। उधर अनिल का कहना है कि उसके पास धमकी भरे फोन तो आ ही रहे हैं साथ में फोन करने वाले यह भी धमका रहे हैं कि उसका पैसा जल्द ही हम लोग निकाल लेंगे। अनिल अब साइबर थाने के अलावा चित्तौड़गढ़ एसपी के पास जाने की तैयारी कर रहा है ।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों आईपीएल मैच चल रहे हैं। मैच के दौरान अलग-अलग बैटिंग एप्लीकेशन पर लोग टूर्नामेंट खेल रहे हैं और रुपए जीत रहे हैं। अधिकतर लोग रुपए हार भी रहे हैं। लेकिन राजस्थान के चित्तौड़ में रहने वाले अनिल ने 2 करोड़ रुपए जीते हैं। पिछले तीन-चार दिन से अनिल के पास जिन नंबरों से भी धमकी भरे फोन आए हैं उन सभी नंबरों को पुलिस के हवाले किया गया है। अधिकतर नंबर उनमें बंद आ रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि सारे नंबर दूसरे राज्यों के हैं।

इसे भी पढ़े- दसवीं पास युवक की रातों-रात बदली किस्मत: 45 रुपए खर्च कर जीत लिए 2 करोड़, आप भी घर बैठे बन सकते हैं करोड़पति