चित्तौड़गढ़ के 'गोल्ड मैन' कन्हैयालाल खाटिक को गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से धमकी मिली है। उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है या सोना पहनना बंद करने को कहा गया है। कन्हैयालाल 3.5 किलो सोना पहनने के लिए मशहूर हैं।
चित्तौड़गढ़ के 'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खाटिक को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग से धमकी भरा कॉल आया है। फल कारोबारी कन्हैयालाल ने बताया कि रोहित गोदारा गैंग के लोगों ने उन्हें 5 करोड़ रुपये देने या सार्वजनिक रूप से सोना पहनना बंद करने की धमकी दी है।
चित्तौड़गढ़ के 'बप्पी लहरी' को धमकी: 5 करोड़ की मांग
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कारोबारी कन्हैयालाल खाटिक, जिन्हें 'चित्तौड़गढ़ का बप्पी लहरी' भी कहा जाता है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, दो दिन पहले उन्हें एक मिस्ड कॉल आई। फिर उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जब उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो आरोपियों ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी।
धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी, तो वह सार्वजनिक रूप से सोना पहनने लायक नहीं रहेंगे। कन्हैयालाल ने अपनी शिकायत में बताया कि फोन करने वाले ने मामले को चुपचाप निपटाने के लिए भी कहा। इसके बाद, मांग पूरी करने के लिए एक और फोन आया, जिसके बाद उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
चित्तौड़गढ़ के 'गोल्ड मैन' के रूप में मशहूर कन्हैयालाल
50 साल के कन्हैयालाल फल के कारोबार में आने से पहले एक ठेले पर सब्जियां बेचते थे। सेब का व्यापार शुरू करने के बाद उनकी किस्मत बदल गई और बाद के सालों में उन्हें सोने के गहनों का शौक हो गया। फिलहाल, वह करीब 3.5 किलो सोना पहनने के लिए जाने जाते हैं, जिस वजह से चित्तौड़गढ़ में उन्हें 'गोल्डमैन' नाम मिला।
कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा?
बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला रोहित गोदारा माना जाता है कि कनाडा में है। भारत के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से वसूली का रैकेट चलाता था। गोदारा, पंजाब में सनसनी मचाने वाले रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक है। पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या किए जाने पर पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला 28 साल के थे। वह सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी मुख्य आरोपी है।
13 जून, 2022 को आरोपी गोदारा पवन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर नई दिल्ली से दुबई भाग गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
