Chittorgarh Crime News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक पिता ने अपनी ही साढ़े तीन महीने की बच्ची के साथ रेप किया। मासूम की खून से लथपथ हालत देख मां और दादी के रोंगटे खड़े हो गए।

Rajasthan News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां साढ़े 3 महीने की बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। मासूम की चीख सुनकर जब दादी छत पर पहुंची तो वह खून से लहूलुहान हालत में बिलख रही थी। हैरानी की बात यह है कि बच्ची के साथ दरिदंगी करने वाला कोई और नहीं पिता है। पत्नी ने दरिंदे पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

समाज को कलंकित करने वाली है चित्तौड़गढ़ की घटना

दरअसल, समाज को कलंकित करने वाली यह घटना 7 सितंबर की है, जहां देर रात आरोपी बाप ने मासूम के साथ दरिदंगी की। बता दें कि इस दौरान मासूम की मां और दादी घर के अंदर थे, जैसे ही मासूम के रोने की आवाज सुनी तो वह दौड़कर छत पर पहुंचीं। मासूम खून से लथपथ हालत में मम्मी-मम्मी चीख रही थी। आनन फानन में बच्ची को दादा और दादी स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तबीयत बिगड़ते देख उसे उदयपुर रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ें-Lucknow: “थप्पड़ गर्ल” और साथियों की तलाश में लखनऊ पुलिस! BNS की 5 धाराओं में दर्ज FIR

चित्तौड़गढ़ SSP ने बताया पूरा मामला?

मामले की जांच कर रहे चित्तौड़गढ़ SSP मुकेश सांखला ने बताया कि पत्नी की शिकायत और परिवार के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं, हाालंकि अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। मामला संदिग्ध लग रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

'मेरा पति टीचर होकर भी दरिंदा है..छात्राओं से गंदा काम करता', पढ़िए जयपुर में पत्नी का शॉकिंग खुलासा