Jaguar Plane Crash  : राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। हादसा भानुदा गांव के पास हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Jaguar Plane Crash : राजस्थान के चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार सुबह चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में स्थित भानुदा गांव के पास हुआ। क्रैश हुआ विमान जगुआर फाइटर जेट बताया जा रहा है, जो भारतीय वायुसेना द्वारा उपयोग में लाया जाता है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

चूरू में विमान गिरते ही लोगों के हो गए टुकड़े-टुकड़े

चूरू एसपी जय यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके पर पुलिस और राहत दल को रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर विमान के मलबे के साथ दो क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े पाए गए हैं। हालांकि, मृतकों की पहचान और पुष्टि वायुसेना के स्तर पर की जा रही है। हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। ग्रामीणों के मुताबिक विमान तेज आवाज के साथ नीचे गिरा और कुछ ही क्षणों में उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर धुएं का गुबार और मलबा फैला हुआ दिखाई दे रहा है।

भारतीय वायुसेना की टीम मौके के लिए रवाना

इस घटना की जांच भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे से जुड़े वीडियो और दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिलहाल, सुरक्षा कारणों के चलते इलाके को सील कर दिया गया है और मलबे को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।

जगुआर फाइटर जेट की खासियत

जगुआर फाइटर जेट एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट है, जिसका उपयोग एयरफोर्स ग्राउंड स्ट्राइक और एंटी-शिप मिशनों में करती है। यह विमान 1700 किमी/घंटा की अधिकतम गति से उड़ान भर सकता है और 36,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। इसका टेकऑफ और लैंडिंग छोटे रनवे (600 मीटर) से भी संभव है।