सार
चुरू. राजस्थान के चुरू जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बिजनेसमैन की बेटी की शादी के पहले उसके अश्लील वीडियो ससुराल वालों के पास पहुंच गए। गुस्साए ससुराल के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही आरोप लगाया कि दुल्हन का किसी और के साथ अवैध संबंध है।
दुल्हन के पिता गुजरात में करते हैं कपड़ों का बिजनेस
वायरल वीडियो को लेकर दुल्हन के दादा ने पुलिस में नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। लेकिन पुलिस ने जीरो नंबर FIR दर्ज करके उसे इन्वेस्टिगेशन के लिए सूरत भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दुल्हन के दादा ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा और बहू और उनके बच्चे गुजरात में कपड़े का व्यापार करते हैं। पिछले दिनों उनकी 23 साल की पोती की सगाई सीकर में की गई थी।
बारात आने से पहले पहुंच गया वो वीडियो
दुल्हन के दादा ने बताया कि घर में शादी की तैयारी चल रही थी। शादी में घर पर बारात का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन बारात नहीं आई। ऐसे में जब दूल्हे के पिता को फोन किया गया तो उसने बताया कि उनके पास दुल्हन का एक अश्लील वीडियो सामने आया है। साथ ही आरोप लगाया गया कि दुल्हन का कहीं और अवैध संबंध है।
कॉलेज के दोस्त ने किया था रेप…शादी के वक्त हुआ खुलासा
जब इस बारे में दादा ने अपनी पोती से पूछताछ की तो उसने बताया कि सूरत में जब वह कॉलेज में थी तो जीशान नाम के एक लड़के द्वारा उसका पीछा किया जाता था और उसने जबर्दस्ती पीड़िता से जान पहचान की और उसके कुछ फोटो ले लिए। बाद में उन फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। आरोपी के द्वारा रेप करने के दौरान भी अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए गए थे।
राजस्थान से गुजरात ट्रांसफर हुआ केस
हालांकि चुरु पुलिस का कहना है की घटना गुजरात में हुई है। ऐसे में मुकदमा गुजरात ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं सूरत पुलिस के मुताबिक फिलहाल उन्हें चूरू के कोतवाली स्टेशन से रिपोर्ट मिली है। जिसके आधार पर अब वह मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-इधर भैया-भाभी ले रहे थे शादी के 7 फेरे, उधर रखी थीं भाई-बहन की लाशें