सार

चुरू पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। जो 32 साल की उम्र में 6 शादियां कर चुकी है। सांतवी करने जा रही थी कि पुलिस ने पकड़ लिया। विवाह के बाद वो दूल्हे का पैसा और गहने लूटकर भाग जाती थी। 

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले की रतनगढ़ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है । उसकी उम्र करीब 32 साल है। उसने कुछ दिन में 6 शादियां कर ली है, इसके अलावा उसके तीन बच्चे हैं। वह सातवीं शादी करने की तैयारी कर रही थी , लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया । उसके खिलाफ चूरू के रतनगढ़ में रहने वाले भादर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट करवाई थी ।

एक के पास 20 दिन से ज्यादा नहीं रूकती

रतनगढ़ पुलिस ने बताया 32 साल की वीरपाल को बुधवार को गिरफ्तार किया था। उसके साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। लेकिन पुलिस ने आज उसकी खबर दी है। दोनों मिलकर मैरिज कंपनी चलाते थे । वीरपाल ने अब तक छह शादियां कर ली है। यह शादियां नागौर , बीकानेर और चूरू जिलों में की है। वह शादी से पहले तीन से चार लाख रुपये खुद को गरीब बात कर लेती थी और उसके बाद हर दूल्हे के साथ 20 दिन से ज्यादा नहीं रुकती थी। 20 दिन के अंदर घर का सारा पैसा, जेवर और अन्य कीमती सामान चुराकर वह फरार हो जाती थी ।

चूरू की रहने वाली है शातिर महिला

पुलिस ने बताया वीरपाल के तीन बच्चे हैं और पति भी है। लेकिन अपने शौक पूरे करने के लिए उसने बच्चे और परिवार सब कुछ छोड़ दिया। फिलहाल चुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ रिपोर्ट करने वाले भादर सिंह ने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल 2024 को वीरपाल से शादी हुई थी । वह खुद को बीकानेर की रहने वाली बताती थी । लेकिन पता चला वह चूरू की रहने वाली है। 19 दिन घर में रुकने के बाद वह जेवर और पैसा लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने उसे अब गिरफ्तार किया है। उसके एक साथी को भी डिमांड पर लिया गया है।