सार

चुरू जिले के कड़वासर गांव में एक 16 साल के लड़के को कोबरा सांप ने डंस लिया। परिजनों ने सांप को पकड़कर अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज जारी है।

चुरू। राजस्थान में सांपों के द्वारा लोगों को डंसने के हम कई मामले सुनते हैं। ऐसा होता है कि लोग सांप से डर जाते हैं, लेकिन राजस्थान के चुरू जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल के नाबालिग लड़के को सांप ने डस लिया। घरवालों को पता चला तो पहले तो लड़के को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन फिर रुक गए और ढूंढकर पहले सांप को पकड़ा और फिर नाबालिग के साथ उस सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंच गए। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

कपड़े निकालते समय किशोर को सांप ने डसा

दरअसल चुरू जिले के कड़वासर गांव में स्थित ढाणी में 16 साल का रवि कपड़े पहनने के लिए खड़ा था। जैसे ही उसने कपड़े निकालने के लिए हाथ डाला तो वहां अंदर बैठा कोबरा सांप बाहर निकला और कुछ ही सेकेंड में रवि को डस लिया। सांप के डसने के कुछ देर बाद ही रवि की तबियत बिगड़ने लगी।

कट्टे में भरकर सांप को अस्पताल ले गया परिवार

घरवालों को जानकारी हुई तो तुरंत रवि को लेकर पहले गोगामेड़ी गए और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में एक कट्टे को देखकर अस्पताल का स्टाफ भी दंग रह गया। क्योंकि उस कट्टे में वही कोबरा सांप भरा गया था, जिसने रवि को डसा था। यह देखकर पूरे अस्पताल में खलबली मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। हालांकि बाद में लोगों को समझा बुझाकर सांप अस्पताल लाने की वजह बताई गई तो लोग शांत हुए। 

क्यों अस्पताल में लेकर गए सांप

अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना है कि कई बार सांप के डंसने के बाद पता नहीं चल पाता कि कौन से सांप ने डसा है। इसलिए वह सांप को अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचे थे। फिलहाल रवि का अस्पताल में इलाज जारी है। आपको बता दें कि चुरू जैसे जिलों में सांप कांटने के बेहद कम मामले आते है। यहां रेगिस्तानी इलाकों में सांपों की कई प्रजातियां है लेकिन वह आबादी क्षेत्र में बहुत कम आती है।

 

ये भी पढ़ें…

राजस्थान में बांग्लादेशी बस्तियों पर सर्जिकल स्ट्राइक,जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

ढाई साल पहले युवती से दोस्ती, शादी हुई तो दोस्त रात में कर गया चौंकाने वाला कांड