सार

राजस्थान में साल के आखिरी महीने यानि दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता विधायक के टिकट के लिए आगे-पीछे हो रहे है। लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने इन नेताओं को जमकर फटकार लगाई। कहा-अगर मेरी चलती तो तुमको कबका बाहर कर दिया होता।

 

जयपुर, राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव में 4 महीने से भी काम का समय बचा हुआ है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने इस बार अपनी चुनावी तैयारी पूरी तरह से शुरू कर दी है। राजधानी जयपुर में संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल खुद पीसीसी के वॉर रूम में कांग्रेस के नेताओं की बैठक ले रहे हैं। इन बैठकों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद भी शामिल है। जो मंत्रियों और नेताओं को लताड़ लगाने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रघुवीर मीणा सहित कई नेताओं को खरी-खोटी सुनाई है।

सीएम गहलोत नेताओं से बोले-तुम्हारी औकात ही क्या...शर्म आनी चाहिए

इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि आदिवासी दिवस पर आरक्षण वाली बात ठीक नहीं रही इस पर सीएम ने कहा कि राजनीतिक समझ कि तुम्हारी औकात क्या है सलूंबर को जिला मैंने ही बनाया है 3 कमेंट ट्विटर पढ़कर डर जाते हो क्या। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को कहा कि तुम्हें बोलने की समझ नहीं है हमेशा फाउल खेलते हो मेरी जलती तो कब का ही रास्ता दिखा दिया होता इसके अलावा सीएम ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को कहा कि 3 बार टिकट दिया हार गया तो राज्यसभा में भेजा लेकिन फिर भी टिकट के लिए घूम रहे हो तुम्हें शर्म नहीं आती क्या।

'राहुल गांधी से बात क्यों नहीं करते'

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने रघु शर्मा से कहा कि तुम जातीय जनगणना की बात करते हो राहुल गांधी से बात क्यों नहीं करते केकड़ी को जिला बना दिया तो हालत सुधरी है लेकिन तुम फिर भी खुश नहीं हो। वहीं मुख्यमंत्री ने सुखराम बिश्नोई से कहा कि आप चुनाव हारे थे वह तो जिला बना दिया तो स्थिति थोड़ी ठीक हुई है।

गहलोत ने अपने ही नेताओं को सुनाई खरी-खोटी

हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार पार्टी आलाकमान की तरफ से दिल्ली से नेताओं को राजस्थान में बैठक लेने के लिए भेजा गया है ऐसे में मुख्यमंत्री इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है इसीलिए वह लगातार गुस्से में नजर आ कर अपने ही नेताओं की क्लास लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जानकारों का का यह भी मानना है कि सीएम अशोक गहलोत किसी भी हाल में नहीं चाहते की पार्टी और उनके नेता ग्राउंड में फैलियर रहे ऐसे में वह अब अपने नेताओं को खरी खोटी सुनाने में भी नही चूक रहे।

 

यह भी पढ़ें-CM गहलोत का बड़ा फैसला: लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को राजस्थान में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी