सार
सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को नामांकन के अंतिन सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने एक आम सभा भी की जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
जोधपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो चुकी है।अंतिम दिन प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम के साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और बेटा वैभव गहलोत भी रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पहुंचे। वहीं नामांकन होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी विधानसभा में एक आमसभा भी की जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। गहलोत की सभा में बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ मौजूद थी।
एफिडेविट में पेश किया संपत्ति का ब्योरा
मुख्यमंत्री ने नामांकन के दौरान रिटर्निंग अधिकारी को पेश किए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास 20 हजार और उनकी पत्नी सुनीता के पास 10 हजार की नगदी है। इसके साथ ही सीएम के बैंक खाते में करीब 1.93 करोड़ और पत्नी के पास बैंक में 65 लाख रुपए जमा है। गहलोत के पास आधा तोला सोना है।
पढ़ें बारां-अटरू सीट पर भाजपा को बदलना पड़ सकता है प्रत्याशी, जानें क्या है वजह
सीएम गहलोत के पास कोई गाड़ी नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास कोई भी गाड़ी नहीं है। इसके अलावा उनके पास विधानसभा की ओर से गिफ्टेड आईफोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम है। वहीं उनके पास जोधपुर और नागौर में करीब 7.40 करोड़ रुपए जमीन है। मुख्यमंत्री गहलोत पर चार केस भी दर्ज हैं जिनमे एक दिल्ली और 3 केस जयपुर में हैं।
रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे भी आए गहलोत के समर्थन को
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सीएम अशोक गहलोत के नामांकन कार्यक्रम में उनका समर्थन करने के लिए आए। सीएम गहलोत ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में इस बार फिर से कांग्रेस सरकार के रिपीट होने की बात दोहराई।