सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अफसरों की मीटिंग बुलकार कहा कि तैयार हो जाओ अब सरकार में जनहित सर्वोपरि होगा। जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण फैसले होने वाले हैं।

 

जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम भी मिले। इस मुलाकात के बाद जब कल शाम तीनों राजस्थान लौटे तो कई बड़े बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का प्लान शुरू

राजस्थान पहुंचते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय कर दी हैं और सोशल मीडिया पर सरकारी साइट्स पर यह दिखना शुरू भी हो गई है। सबसे पहले योजना है, गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की। इस पर काम शुरू कर दिया गया है।

ये होने वाले हैं 8 बड़े फैसले

  • सभी छात्राओं को केजी से लेकर पीजी तक मुक्त शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है।
  • पीएम किसान निधि सम्मान योजना को ₹12000 तक लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
  • अगले 5 सालों में ढाई लाख सरकारी नौकरी देने का रोड मैप तैयार करने के लिए अफसरों को कहा गया है।
  • टूरिज्म में 2000 करोड रुपए का निवेश करने के साथ ही 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।‌
  • कांग्रेस के राज में जिन किसानों की जमीन नीलाम हुई, उन्हें उचित मुआवजा देने के लिए फाइलें शुरू कर दी गई है।‌
  • पेपर लीक समेत अन्य बड़े अपराध को लेकर SIT का गठन शुरू कर दिया गया है।‌
  • प्रत्येक जिले में महिला थाना, थाने में महिला स्टाफ और हर थाने में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।‌
  • अपराध की समीक्षा के लिए आज गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी चल रही है।‌