सार
राजस्थान में ईडी ने छापेमारी के दौरा सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी नोटिस भेजा था। इस संबंध में आज वैभव गहलोत ईडी की पूछताछ के लिए दिल्ली गए हैं।
जयपुर। जूनियर गहलोत यानी वैभग गहलोत आज दिल्ली में ईडी के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं। वहां उनसे काले धन के मामले में पूछताछ की जानी है। बड़ी बात ये है कि आज सीएम गहलोत भी दिल्ली में ही हैं। वे सीईसी की बैठक में हैं और इसके बाद कभी भी कांग्रेस चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
वैभव गहलोत से ईडी कर रही पूछताछ
इन सबके बीच आज ईडी दिल्ली में वैभव गहलोत से पूछताछ कर रही है। उन पर फेमा का केस चल रहा है। उन पर काले धन को सफेद करने के आरोप लगे हैं और इसी मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। उनका कहना है कि इस मामले में वे 12 साल पहले भी जवाब दे चुके हैं लेकिन उनको फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
वैभव गहलोत पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप
दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी को पत्र लिखा था और उसमें बताया गया था कि वैभव गहलोत के जयपुर और उदयपर में पांच सितारा होटल हैं। इन होटलों के अलावा उनके कई अन्य बिजनेस भी हैं। आरोप इन बिजनेस के जरिए ही ब्लैक मनी को वाइट किया जा रहा है। कई शैल कपंनियां बनाई गई हैं। दो शैल कंपनियों के जरिए पैसा मॉरीशस भेजा गया है।
पढ़ें ईडी की रेड के बाद ओम प्रकाश हुड़ला का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें क्यों बोले- सुसाइड कर लूंगा
दस्तावेज के साथ दिल्ली पहुंचे वैभव गहलोत
पिछले दिनों ईडी ने जयपुर और उदयपुर में रेड की थी और उसके बाद वैभव को तमाम दस्तावेज के साथ दिल्ली बुलाया गया था। आज वे दिल्ली में ईडी की पूछताछ के लिए गए हैं। अगर ईडी संतुष्ट नहीं होती है तो उनको हिरासत में भी लिया जा सकता है।