सार
भाजपा की लिस्ट के बाद कांग्रेस की भी एक लिस्ट जारी हो गई है। चुनाव को लेकर 122 कैंडिडेट्स के नाम वाली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि कांग्रेस जनों ने लिस्ट फर्जी करार दिया है।
जयपुर। भाजपा ने विधायकी के चुनाव के लिए सांसदों को ही मैदान में उतार दिया है। पहली लिस्ट 41 उम्मीदवारों की है जिनमें सात सांसद भी हैं। चर्चा है कि बाकी के बचे हुए सांसदों में से भी अधिकतर को अगली सूचियों में शामिल किया जाएगा और उनके नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पहली लिस्ट वायरल
इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है और यह लिस्ट कांग्रेसी नेताओं की है। इस लिस्ट में 122 नेताओं के नाम हैं और उनको किन जगहों से टिकट दिया गया है ये भी जानकारी दी गई है। इन 122 लोगों में कई बड़े नेता शामिल हैं।
लगभग सभी बड़ी सीटों पर टिकट के नाम आ गए सामने
सरदारपुरा अशोक गहलोत, नाथद्वारा डॉक्टर सीपी जोशी, लक्ष्मणगढ़ गोविंद सिंह डोटासरा, नसीराबाद सचिन पायलट, कोटा उत्तर अमित धारीवाल, कोटा शहर राखी गौतम, बायतु हरीश चौधरी, केकड़ी से रघु शर्मा, बानसूर से शकुंतला रावत, सिविल लाइंस प्रताप सिंह खाचरियावास, पचपदरा मदन प्रजापत, मांडल रामलाल जाट, निंबाहेड़ा उदय लाल आंजना, बागीदौरा महेंद्रजीत सिंह मालवीय, 15 खाजूवाला गोविंदराम मेघवाल, आमेर लाल चंद कटारिया, लालसोट प्रसादी लाल मीणा, सपोटरा रमेश मीणा, अंता प्रमोद जैन भाया, हिंडोली अशोक चांदना, भरतपुर विश्वेंद्र सिंह, नवलगढ़ राजकुमार शर्मा, बांदीकुई शैलेन्द्र जोशी, सिकराय ममता भूपेश, दांतरामगढ़ वीरेन्द्र चौधरी का नाम लिस्ट में है।
और हैं नाम लिस्ट में
झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, भीम सुदर्शन सिंह रावत, जहाजपुर धीरज गुर्जर, अजमेर उत्तर धर्मेन्द्र राठौर, बेंगू राजेंद्र सिंह विधुड़ी, कोटपुतली राजेंद्र यादव, वैर भजन लाल जाटव, ओसियां दिव्या मदेरणा, 34 नांवा महेंद्र चौधरी, आसींद हगामी लाल मेवाड़ा, सोजत निरंजन कुमार आर्य, सहाड़ा मोना शर्मा , कुंभलगढ़ योगेन्द्र सिंह परमार, चित्तौड़गढ़ सुरेन्द्र झाड़ावत, राजगढ़ कृष्णा पूनिया, परबतसर रामनिवास गावड़िया, डेगाना विजयपाल मिर्धा, भादरा बलवान पुनिया, धौलपुर सोभारानी कुशवाह, खींवसर हरेंद्र मिर्धा, बूंदी हरिमोहन शर्मा, शिव क्षेत्र से अमीन खान, जैसलमेर से मानवेंद्र सिंह, चोहटन रूपाराम धनादे, बीकानेर पश्चिम बीडी कल्ला, बीकानेर पूर्व कन्हियालाल झवर , भीलवाड़ा लोकेश शर्मा , लाडनूं मुकेश भाकर का नाम है।
इनको यहां से टिकट की बात
डूंगरपुर से गणेश गोगरा, पोखरण सालेह मोहम्मद, सांगानेर पुष्पेंद्र भारद्वाज, कांमा साफिया जुबेर, निवाई प्रशांत बैरवा, पुष्कर नसीम अख्तर, मंडावा रीटा चौधरी, विराटनगर इंद्राज गुर्जर, मसूदा राकेश पारीक, चाकसू वेदप्रकाश सोलंकी, किशनगढ़ सुरेश टांक, दूदू बाबू लाल नागर, शाहपुरा आलोक बेनीवाल, गुढ़ामालानी सुनीता चौधरी, सरदारशहर अनिल शर्मा, चुरू रफीक मंडेलिया, फतेहपुर शेखावाटी हाकम अली, डीडवाना चेतन डूडी , संगरिया अभिमन्यु पूनिया, वल्लभनगर प्रीति सक्तावत, भरतपुर सुभाष गर्ग, सीकर राजेंद्र पारीक, धरियावद नगराज मीना, कपासन सुरेश बुनकर का नाम है।
कई अन्य नेताओं के नाम भी लिस्ट में
जमवारामगढ़ गोपाल मीणा, अलवर ग्रामीण श्री टीकाराम जूली, बहरोड़ बस्तीराम यादव, कोलायत भंवर सिंह भाटी, खानपुर, प्रमोद शर्मा , राजाखेड़ा रोहित बोहरा, गिरिराज सिंह मलिंगा, सवाईमाधोपुर दानिश अबरार, किशनपोल अमीन कागजी, मांडलगढ़ विवेक धाकड़, मावली पुष्कर डांगी, गोगुंदा मांगीलाल गरासिया, सलूंबर रघुवीर मीणा, जालोर मंजू मेघवाल, मालवीय नगर अर्चना शर्मा, रानीवाड़ा रतन देवासी, सांचौर सुखराम बिश्नोई, आहोर सरवन चौधरी, लूणकरणसर वीरेन्द्र चौधरी, सुजानगढ़ मनोज मेघवाल, हनुमानगढ़ विनोद चौधरी, करौली लाखन सिंह मीना, जोधपुर शहर मनीषा पंवार, बिलाड़ा हीरा लाल मेघवाल, उदयपुरवाटी भगवान राम सैनी का नाम है।
पढ़ें भाजपा के पोस्टर में क्या कर रहे कांग्रेस नेता सीपी जोशी, किसने किया ये 'खेल', जानें पूरा मामला
ये भी नाम हैं शामिल
चौमू से रूक्ष्मणी कुमारी, भोपालगढ़ भंवर बलाई, देवली उनियारा हरीश मीना, तारानगर नरेन्द्र बुलाढानिया, शाहपुरा गौरी शंकर दायमा, बाड़मेर मेवाराम जैन, शेरगढ़ मीना कंवर, आदर्श नगर रफीक खान, रतनगढ पुरशाराम गोदारा, करणपुर गुरमीत सिंह कुनर, श्रीगंगानगर राजकुमार गोड़, पीलीबंगा विनोद कुमार गोठवाल, रायसिंहनगर गोगा देवी नायक, सादुल शहर जगदीश जांगिड़, अनूपगढ़ कुलदीप इंदौरा, नोखा,अतुल डूडी पुत्र रामेश्वर डूडी, श्रीडूंगरगढ़ मंगलाराम गोदारा, झालावाड़ से प्रीति चंद्रावत और हनुमानगढ़ से चौधरी विनोद कुमार का नाम इस लिस्ट शामिल है। सबसे बड़ी बात ये है कि इनमें से अधिकतर लोग अभी इसी सीट से विधायक हैं या विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।
फेक बताई जा रही लिस्ट
सोशल मीडिया पर चल रही इस लिस्ट को पूरी तरह से भ्रामक बताया जा रहा है। कांग्रेस के जिला स्तरीय नेताओं का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह की लिस्ट जारी नहीं की गई है। दिल्ली में मंथन का दौर जारी है। उम्मीद यही है कि नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पहली लिस्ट आ सकती है। सोशल मीडिया पर जो लिस्ट चल रही है वह पूरी तरह से फर्जी है।