सार

जयपुर में एक जिम ट्रेनर पर महिला का धर्म परिवर्तन करवाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। महिला ने विधायक बालमुकुंद आचार्य से मदद मांगी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे। जहां उन्होंने एक महिला, प्रतिमा... के साथ एक विवादित मामला उठाया। विधायक ने आरोप लगाया कि जयपुर में जिम ट्रेनर आसिफ ने धोखे से महिला का धर्म परिवर्तन करवा लिया और बाद में उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी। आचार्य ने दावा किया कि अब वह महिला का ...शुद्धिकरण... करवाएंगे, ताकि उसे समाज में पुनः स्वीकार किया जा सके।

लॉकडाउ में शुरू हुई थी यह लव स्टोरी

महिला प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि आसिफ के साथ उसकी मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जब वह मुंबई से जयपुर आई थी। यहां एक जिम ट्रेनर के रूप में काम करते हुए दोनों के बीच प्यार हो गया और फिर शादी कर ली। हालांकि, प्रतिमा के अनुसार... आसिफ ने उससे कभी नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा था। महिला का आरोप है कि आसिफ ने न केवल उसे धोखा दिया, बल्कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। उसने महिला से 15 लाख रुपये भी ले लिए और अंत में उसे और उसकी ढाई साल की बेटी को छोड़ दिया।

विधायक बालमुकुंद आचार्य के पास मदद मांगने पहुंची थी पीड़ित महिला

बताया जा रहा है कि युवती विधायक बालमुकुंद आचार्य के पास पहुंची। आचार्य ने उसे जयपुर पुलिस कमिश्नर में एक अधिकारी के पास भेजा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने युवती से पूछताछ के आधार पर बताया कि आसिफ ने अपने बारे में जानकारियां छुपाकर शादी की थी। बेटी होने के बाद प्रतिमा को पता चला कि आसिफ के पांच बच्चे हैं और वह मुस्लिम महिला से शादीशुदा है। प्रतिमा ने कहा कि मुंबई में उसके पास करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति थी, वह सब आफिस ने हड़प ली है।