सार
राजस्थान के एक जोड़े ने अयोध्या के राम मंदिर में जाकर शादी की है। जो चर्चा में बनी हुई है। हैरान की बात यह है कि कपल ने ऐलान कर दिया था कि जब तक राम भगवान के मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता वह शादी नहीं करेंगे।
जयपुर, राजस्थान के इस कपल ने एक मिसाल कायम कर दी । राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में कई मामले सामने आए लेकिन इस कपल ने जो किया वह सच में अतुलनीय था और अकल्पनीय था । इन्होंने शादी के लिए 33 साल तक इंतजार किया और अब जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, तब जाकर फेरे लिए, वह भी अयोध्या में श्री राम मंदिर के परिसर में।
1990 में हो चुकी थी शादी की उम्र...राम के लिए नहीं की शादी
दरअसल राजधानी जयपुर में रहने वाले डॉक्टर महेंद्र भारती ने अब शादी की है । साल 1990 में जब कार सेवकों पर गोलियां चलने की घटनाएं सामने आई थी, तब वह शादी लायक थे। लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। परिवार ने खूब कोशिश की लेकिन महेंद्र के सामने किसी की नहीं चली। महेंद्र ने अपने परिवार को कहा कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक वह शादी नहीं करेंगे और माला नहीं पहनेंगे । उन्होंने अपना वचन निभाया और अब अपने जीवनसाथी के साथ फेरे लिए हैं।
पूरे देशभर में इस शादी हो रही खूब चर्चा
डॉ महेंद्र भारती ने अब अपने जीवन संगिनी शालिनी गौतम के साथ फेरे लिए हैं । वे महाविद्यालय में टीचर है और बच्चों को पढाती है। इस जोड़े ने अयोध्या के कारसेवक पुरम परिसर में फेरे लिए हैं और जो माला प्रभु श्री राम के अर्पित की जा चुकी थी वह माला एक दूसरे को पहनाई है। यह शादी एक मिसाल है और सभी जगह इसकी चर्चा है। डॉ महेंद्र भारती आर एस एस से भी जुड़े हुए हैं । उन्होंने कहा यह जीवन का सबसे अद्भुत फल है।