सार

भरतपुर में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर बदमाश के परिजनों ने पालतू कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने पुलिस को कई जगह काटा जिस पर पुलिसन एक कुत्ते को गोली मार दी। 

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। भरतपुर में नशे के तस्कर के खिलाफ रेड करने और माल बरामद करने के लिए गई पुलिस पर उसने अपने खूंखार पालतू कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने पुलिस वालों को दूर तक खदेड़ दिया और इस दौरान तस्कर के परिवार के कुछ लोग अधिकतर माल लेकर फरार हो गए। अब उनकी भी तलाश की जा रही है। इस बीच पुलिस वालों को जान बचाने के लिए एक कुत्ते को गोली भी मारनी पड़ी।

रात में दबिश देने गई पुलिस पर छोड़े कुत्ते
जिले के अटलबंद थाना इलाके में  बबली नाम का एक नशा तस्कर रहता है। बताया जा रहा है कि कल देर रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे दबोचा। उसकी तलाश काफी समय से थी। वह कई केसेज में वांटेड भी चल रहा था। उसे पकड़ने के बाद जब पुलिस उसे लेकर उसके ठिकानों पर गई तो इसकी जानकारी उसके परिवार के लोगों को मिल गई। पता चला कि जब पुलिस ने माल बरामद करने की कोशिश की तो उसक परिजनों ने पुलिस पर चार खूंखार पालतू कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने कुछ पुलिसवालों के नाखून गड़ा दिए और काट भी लिए। बचाव में पुलिस टीम ने एक कुत्ते को गोली भी मार दी।

 पढ़ें चुनाव से पहले राजस्थान में शराब और नोटों की बाढ़, इंटरस्टेट चार तस्कर गिरफ्तार

जेसीबी लेकर पहुंची औऱ ध्वस्त किया ठिकाना
इस घटना के बाद देर रात ही पुलिस टीमें जेसीबी लेकर पहुंची। उसके ठिकानों को नष्ट किया और उसकी कारें एवं घर सीज कर दिया। उसका साथ देने वाले कई लोगों को तलाशा जा रहा है। जिसमें गांव के कुछ लोग भी बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव की शुरुआत होने के साथ ही राजस्थान में बहुत बड़ी मात्रा में नशे की तस्करी होने लगी है। ऐसे में पुलिस ने बड़े नशा तस्करों को प्वाइंट किया है। अब उनके ठिकानों पर रेड की जा रही है ।