सार
लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए रोजाना अयोध्या पहुंच रहे हैं। बस और ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राम भक्तों के लिए आज से ही विशेष विमान से उड़ान शुरू की गई है। जिसका किराया भी बहुत कम है।
जयपुर. सड़क मार्ग, रेल मार्ग और पैदल मार्ग......। रामलला के लिए जाने वाले ये तमाम रास्ते आगे आने वाले कई सप्ताह के लिए ओवरलोड चल रहे हैं। एडवांस बुकिंगे जारी हैं और नए लोगों को दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन राजस्थान के लोगों का यह इंतजार अब खत्म हो गया है। अगर वे रामलला के दर्शन करना चाहते हैं और सवेरे जाकर शाम को वापस लौटना चाहते हैं तो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज से ही विशेष उड़ान शुरू की गई है। इसका किराया करीब चार हजार रूपए है। स्पाइस जेट की यह उड़ान सप्ताह में चार दिन उड़ा भरेगी और उसी दिन शाम को वापस भी लौटेगी।
सीएम भजन लाल शर्मा ने रामभक्तों के लिए निकाला तरीका
दरअसल सीएम भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने अयोध्या तक की उड़ान शुरू करने के लिए अपना पक्ष रखा था। उन्होनें 21 जनवरी को यह चर्चा की थी। उसके बाद उड़ान जयपुर के अलावा देश के कई बड़े शहरों से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू की गई। जयपुर से आज से ही यह शुरू की गई है।
सप्ताह में 4 दिन ऐसे जयपुर से पहुंचे अयोध्या
यह उड़ान आज सवेरे सात बजकर पच्चीस मिनट पर अयोध्या के लिए उड़ी और सवा नौ बजे अयोध्या पहुंच गई। उसके बाद वहां पर दोपहर साढ़े बजे से रवाना होगी और यहां करीब सवा पांच बजे तक वापस पहुंच जाएगी। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के लिए शेड्यूल की गई है। आज पहली उड़ान रवाना हुई तो उससे पहले जयपुर इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर राम जी के जयकारे गूंजे और पूजा पाठ की गई।