सार

राजस्थान के दौसा में एक दर्दनाक हादसे में बेकाबू डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से एक बुरी खबर है, यहां एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 5 लगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है। दरअसल, डंपर का ब्रेक फेल हो गया और वह पहले बस से जा टकराया और फिर भीड़ में घुस गया। जिसके बाद लोगों को रौंदते हुए निकल गया।

डंपर कई बाइक सवारों को कुचलते हुए भीड़ में जा घुसा

दरअसल, यह भीषण हादसा दौसा जिले के लालसोट बस स्टैंड पर रविवार सुबह 11 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जहां तेज रफ्तार डंपर ने कई बाइक सवारों को कुचलते हुए भीड़ में जा घुसा। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह बस-डंपर के नीचे फंसे घायलों को निकालने लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों की पहचान मृतकों में लक्ष्मी महावर(14), रेवड़ (33) पुत्र गेंडालाल, महेश चंद्र शर्मा और रामहरि योगी के रूप में की।

हादसे का जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन

वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने धरना देना कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। लोगों ने इस एक्सीडेंट का जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन को बताया। उनका कहना था कि रहवाशी इलाके में सुबह 8 से लेकर रात 8 तक बड़े वाहनों की नो एंट्री है। लेकिन इसके बाद भी बड़े वाहन निकलते हैं, कई बार इसकी शिकायत भी की गई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते ही डंपर-ट्रक अपनी मर्जी से घुसते रहते हैं। वहीं क्षेत्र के विधायक रामबिलास मीणा ने भी हादसे का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को ठहराया है। उन्होंने इसको लेकर जिले के एएसपी लोकेश मीणा से सवाल-जबाव भी किए। बता दें कि हादसे के बाद 500 से ज्यादा स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया।