सार
जयपुर. खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। जहां कालाखोह बांध, जो पिछले 19 साल बाद पूरी तरह भर गया था... में एक दुखद घटना घटी। 19 वर्षीय अभिषेक मीणा, जो गोठड़ा गांव का निवासी था, बांध में डूब गया। इस घटना ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को भी हिलाकर रख दिया है। जिस समय यह घटना घटित हुई अभिषेक के चाचा और पिता वहीं थे और पिता अभिषेक के मोबाइल से उसकी रील बना रहे थे।
मौत से पहले पापा-चाचा ने बनाया था वीडियो
अभिषेक का जन्म 2005 में हुआ था। जब बांध पहली बार भरा था। घटना के समय अभिषेक ट्रैक्टर की ट्यूब के सहारे तैर रहा था, जब अचानक वह ट्यूब से फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। उसकी चाचा रतनलाल, पिता रमेश और चचेरा भाई मिंटू बांध की पाल पर थे और उन्होंने अभिषेक का वीडियो बनाया, जो अब एक यादगार बन गया है।
जिस बांध पर मनाईं थीं खुशिंया उसी पर आया मातम
पिता रमेश और परिवार का अब रो रोकर बुरा हाल है। पिता ने कहा कि जिस साल बांध पूरी तरह से भरा था उस साल बेटा जन्मा था। हमने बांध पर आकर खुशिंया मनाई थी। अब 19 सला के बाद बांध भरा है। बेटा यहीं पर मस्ती कर रहा था। लेकिन हमारे सामने ही उसकी जान चली गई। अभिषेक, दौसा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह कल दोपहर बाद करीब चार बजे पानी में डूबा था और कल रात उसका शव निकाला जा सका।
चीखते रह गए पापा-चाचा, लेकिन कोई नहीं था सुनने वाला
घटना के बाद, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 5 घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद अभिषेक का शव 30 फीट गहराई से निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। अभिषेक का छोटा भाई अमित और मां चमेली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। चाचा रतनलाल ने बताया कि अभिषेक तैरना नहीं जानता था और गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। उन्होंने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी आसपास नहीं था। हम भी उसकी मदद नहीं कर सके।