- Home
- States
- Rajasthan
- बेटी के 7 फेरे से पहले पिता की मौत, समाज ने घंटे भर में लाखों रु. जुटा कर दिया लाडली का कन्यादान
बेटी के 7 फेरे से पहले पिता की मौत, समाज ने घंटे भर में लाखों रु. जुटा कर दिया लाडली का कन्यादान
राजस्थान के दौसा में एक परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा जब घर में बेटी की शादी थी और फेरे से पहले पिता की मौत हो गई। खुशियों के बीच मातम की चीखें गूंजने लगीं। वहीं समाज के लोगों ने कुछ ही देर में लाखों रुपए जमा कर बेटी का कन्यादान किया।
- FB
- TW
- Linkdin
दौसा (राजस्थान). सामाजिक सरोकार निभाने में अग्रणी रहने वाले राजस्थान ने एक बार फिर से पिता को खो चुकी दुल्हन के लिए सामाजिक सरोकार निभाए और चंद घंटों में ही बेटी के खातों मे लाखों रुपए जमा करा दिए। होने वाले दामाद ने भी इतनी सामाजिकता का परिचय दिया कि लोगों ने उनकी भी तारीफ की। घटनाक्रम राजस्थान के दौसा जिले से है।
नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में स्थित बड़गांव इलाके में रहने वाली दुल्हन आचुकी सैनी उर्फ आशु की शादी 15 फरवरी को हुई। दुल्हन के घर मे शादी की खुशियों के दौरान फेरों से चंद घंटों पहले पिता की मौत हो गई।
परिवार टूट गया, बेटी ने शादी करने से ही इंकार कर दिया। समाज के बड़े लोगों ने समझाया तो दुल्हन शादी करने को तैयार हुई। फेरों में मूर्छित हालात में बैठी रही। उधर जब कस्बे में और आसपास रहने वाले लोगों को पता चला कि कन्यादान से ठीक पहले पिता किशोर मल सैनी की जान चली गई तो युवाओं ने मदद की।
उधर वर पक्ष की भी जमकर तारीफ हो रही हैं। दूल्हे राजेन्द्र और उनके परिवार को जब होने वाली दुल्हन के साथ हुई घटना का पता चला तो उन्होनें शादी की भव्यता को रद्द कर दिया। घोडी , बारात, लवाजमा, आतिशबाजी सब कुछ रद्द कर दिया गया। दूल्हा देर रात अपनी कार से चार मेहमानों के साथ वधु प क्ष के पहुंचा। सादा आयोजन में फेरे हुए और उसके बाद दुल्हन विदा कर दी गई।
समाज के लोगों ने वाट्सएप पर कन्यादान का ग्रुप बना दिया। एक घंटे में ही चार सौ से ज्यादा लोग जुड गए। उसके बाद लोगों की संख्या बढ़ती रही और बेटी के खातों में रुपए जमा होना शुरु हो गए। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम से देर रात तक ही करीब ढाई लाख रुपए जमा हो गए।