सार
राजस्थान के दौसा जिले में एक मच्छर की वजह से बेटा और मां की मौत हो गई। उसकी 7 दिन पहले ही शादी हुई थी, लेकिन मच्छर की वजह से शादी के सातंवे दिन विधवा हो गई दल्हन।
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले नरेश की उम्र सिर्फ 23 साल थी । 14 फरवरी को उसकी शादी हुई थी । परिवार में खुशी का माहौल था । मां काली देवी के साथ वह शादी से संबंधित रीति रिवाज के लिए अपने मामा के यहां जा रहा था, लेकिन मामा के घर से 3 किलोमीटर पहले काल ने मां और बेटे का रास्ता रोक लिया। दोनों की मौत हो गई। घटना की जांच पड़ताल दौसा जिले की सदर थाना पुलिस कर रही है।
हाइवे पर आंख में आ गया वो मच्छर
पुलिस ने बताया कोथून रोड से होकर गुजरने के दौरान धोलावास निवासी नरेश की बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। दरअसल नरेश की आंखों में मच्छर चले जाने के कारण यह हादसा हुआ । उसने अचानक बाइक से हाथ छोड़ दिया और आंख मसलने लगा। इसी कारण बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।
मां के साथ शादी की मिठाइयां लेकर जा रहा था
नरेश के पिता किशन लाल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ अपने मामा के यहां मिठाइयां लेकर जा रहा था । मां काली देवी के पास मिठाइयों से भरा हुआ बैग था । कुछ ही देर में दोनों मामा के घर पहुंचने वाले थे , लेकिन दोनों की जान चली गई। इस घटना के बाद माता और बेटे के शव का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया है। पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है । नरेश की शादी 14 फरवरी को हुई थी, पत्नी रो-रो कर बेहाल है । हर कुछ देर में वह पति को याद करते हुए बेहोश हो जाती है।