सार

राजस्थान के डीग में मावा बनाने के लिए रखे खौलते दूध में गिरने से 13 महीने के बच्चे की मौत हो गई। खेलते समय बच्चे ने कड़ाही पर हाथ मार दिया, जिससे दूध उस पर गिर गया।

डीग (राजस्थान). डीग जिले के जनुथर थाना क्षेत्र के दांतलौठी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 13 महीने के बच्चे की खौलते दूध से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना 3 नवंबर को भाई दूज के दिन हुई, जब बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था और एक चूल्हे पर रखा खौलता दूध उस पर गिर गया। कल रात उसकी जान चली गई।

मावा के लिए आग पर गर्म हो रहा था दूध

बच्चे के दादा मनहोरी के अनुसार, उस दिन सुबह 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में थे। एक चूल्हे पर 5 किलो दूध गर्म हो रहा था, जिससे मावा तैयार किया जाना था। खेलते-खेलते 13 महीने का बच्चा कार्तिक चूल्हे के पास पहुंच गया और उसने कड़ाही पर हाथ मार दिया। इस पर कड़ाही पलट गई और खौलता दूध बच्चे पर गिर गया। इससे बच्चा 90 प्रतिशत जल गया और उसकी स्थिति गंभीर हो गई।

मासूम की पूरी बॉडी जल चुकी थी, सिर्फ मुंह बचा था

परिजनों ने तत्काल बच्चे को कुम्हेर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे के शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था, सिर्फ उसका मुंह बचा था। बर्न वार्ड में दो दिन तक इलाज चलने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए उसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया।

र्दनाक घटना ने परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया

आरबीएम अस्पताल के बर्न वार्ड के डॉक्टर केडी शर्मा ने बताया कि बच्चे का बुखार लगातार बढ़ता जा रहा था और शरीर के बड़े हिस्से पर जलन की वजह से उसकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी। जयपुर जाते समय, बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कार्तिक के पिता कृष्ण प्राइवेट नौकरी करते हैं और परिवार में उसके अलावा एक और 3 साल का भाई भी है। इस दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में जन्मे अद्भुत जुड़वा भाई-बहन, प्लास्टिक जैसी स्किन-आंखे हैं गायब