Baba Khatu Shyam temple : विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जरा बात पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मारपीट कर दी। इस  घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

Baba Khatu Shyam temple : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्वविख्यात खाटूश्यामजी मंदिर में शुक्रवार को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ एक शर्मनाक घटना सामने आई है। तेज बारिश से बचने के लिए दुकान में शरण लेने पर स्थानीय दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।

बारिश से बचने जब दुकान में पहुंचा परिवार

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से ही खाटूधाम क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी। बाबा श्याम के दर्शन कर एक परिवार श्याम कुंड के पास स्थित एक दुकान में बारिश से बचने के लिए कुछ देर के लिए खड़ा हो गया। लेकिन दुकानदार ने उन्हें बाहर जाने को कहा। जब परिवार ने बारिश थमने तक रुकने की बात कही, तो कहासुनी शुरू हो गई।

खाटूश्यामजी के भक्तों को लाठी-डंडों से पीटा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद जल्द ही धक्का-मुक्की और फिर लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गया। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर हाथ उठा दिए, जिसमें महिलाओं को भी चोटें आईं। भीड़ में मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खाटूश्यामजी थाना प्रभारी एचएम श्रवण सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत नहीं आती है, तो पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

आस्था को ठेस पहुंचाते हैं ऐसे मामले

घटना को लेकर खाटूधाम व्यापार मंडल भी सक्रिय हुआ है और उन्होंने मारपीट करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की है। बाबा श्याम के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं और ऐसे घटनाक्रम उनकी आस्था को ठेस पहुंचाते हैं। इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि खाटू धाम के श्रद्धालुओं को भी झकझोर कर रख दिया है। अब देखना होगा कि दोषियों पर कितनी सख्त कार्रवाई होती है।

वीडियो में देखिए खाटूधाम मंदिर के दुकानदारों की क्रूरता