सार

राजस्थान में तैनात एक सब इंस्पेक्टर इन दिनों अपने बच्चे की जिंदगी के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि उनका बेटा ऐसी बीमारी से पीड़ित है। जिससे 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन ही बचा सकता है। लेकिन इतना बड़ा खर्च उसके बस की बात नहीं है।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित मनिया थाने में सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नरेश और उनकी पत्नी अपने 22 महीने के बेटे हृदयांश को लेकर परेशान है। बेटा धीरे धीरे मौत के करीब जा रहा है। लेकिन माता पिता के पास आंसू बहाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। साथी, रिश्तेदार, नातेदार मदद कर रहे हैंं लेकिन यह मदद बहुत ही छोटी साबित हो रही है। बच्चे को बचाने के लिए 17 करोड़ रूपए के इंजेक्शन की जरूरत है।जो दो महीने में ही लगाया जाना है। लेकिन इतना पैसा जमा करना संभव नहीं हो पा रहा है।

22 माह के बच्चे को गंभीर बीमारी

दरअसल 22 महीने के बच्चे को मासंपेशियों से जुड़ी गंभीर बीमारी है। बच्चे के कमर के नीचे का हिस्सा तेजी से खराब हो रहा है और अब वह चलने फिरने की हालत में नहीं है। पिता नरेश का कहना है कि कुछ समय पहले ही पता चला कि वह बेहद गंभीर बीमारी से पीड़ित है। दो साल की उम्र पूरी होने से पहले उसे एक विशेष इंजेक्शन लगाया जाना है। यह इंजेक्शन विदेश से आएगा, लेकिन इसकी कीमत करीब 17 करोड़ रूपए है। इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मदद मांग रहे हैं। मदद मिल भी रही है लेकिन वह बहुत ही कम है।

पुलिस महकमा कर रहा कोशिश

धौलपुर के पुलिस एसपी ज्योति कुमार उपाध्याय ने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं। पूरा पुलिस महकमा अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। पुलिसकर्मी मदद कर रहे हैं। सीनियर आईपीएस अफसरों को भी इसकी जानकारी भेजी गई है। सरकार से भी मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद यही है कि एसआई नरेश के बच्चे को बचा लिया जाएगा। उधर जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय से डीजीपी यू आर साहू ने भी अपने स्तर पर पुलिस अफसरों से मदद करने की अपील की है।