सार

राजस्थान के धौलपुर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर है। जहां कर्बला में ताजियों को दफनाने जा रहे 7 युवकों को करंट लग गया। जिसमें से तीन लड़को की मौत भी हो गई। बाकी की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले से मातम की खबर सामने आई है । परिवार के जवान लड़कों की मौत होने के बाद से घरों में कोहराम मचा हुआ है। एक जरा सी गलती के कारण इतना बड़ा हादसा होना सामने आया है । दरअसल धौलपुर जिले में कल रात ताजियों को सुपुर्द ए खाक करने जा रहे युवाओं की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा धौलपुर जिले के पुराना शहर शैतानपुरा इलाके में हुआ । हादसे के बाद टाउन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले बिजली सप्लाई को कटवाया। उसके बाद तमाम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

कर्बला में ताजियों को दफनाने उमड़ी थी भारी भीड़

पुलिस ने बताया कि कर्बला में ताजियों को दफनाने के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ थी । सात से आठ युवकों ने ताजिया पकड़ रखा था। इस्लामपुरा और शैतान पुरा में रहने वाले इन लड़कों को अचानक करंट लगा। 7 लड़कों ने ताजिया थाम रखा था। इनमें मुबीन , अनवर , रेहान, वसीम और अन्य लड़के शामिल थे । ताजियों के ढांचे को इन चार लड़कों ने अपने कंधों पर उठा रखा था, तीन अन्य लड़के इनकी मदद कर रहे थे ।

11000 केवी की लाइन को छू गया ताजिया और चिपकने लगे युवक

अचानक ताजिया मोहल्ले में 11000 केवी की लाइन को छू गया और उसमें से तेजी से चिंगारी निकली । 7 लड़के इसकी चपेट में आ गए , इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई । चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर है । वह 30 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं ।

शेरगढ़ इलाके में इस घटना के बाद मच गया कोहराम

पुलिस ने बताया कि हादसा आज तड़के शेरगढ़ किले के नजदीक हुआ । बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी, अचानक भगदड़ मच गई , गनीमत रही भगदड़ मचने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ । इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं उनका इलाज कराया जा रहा है। मरने वाले और घायल लड़कों में सभी की उम्र 20 साल से लेकर 25 साल के बीच में है।