सार

राजस्थान के धौलपुर जिले एकदम बॉलीवुड फिल्मों की तरह गुंडागर्दी देखने को मिली। जहां गुंड़ों ने रेस्टोरेंट संचालक और वहां बैठे ग्राहकों पर गोलियों की बौछार कर दी। देसी हथियारों से करीब तीस से भी ज्यादा फायर किए।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले से बड़ी खबर है। खाने के बाद रूपए मांगने पर गुंड़ों ने रेस्टोरेंट संचालक और वहां बैठे ग्राहकों पर गोलियों की बौछार कर दी। देसी हथियारों से करीब तीस से भी ज्यादा फायर ठोके और जान लेने की कोशिश की। वहां भगदड़ मच गई, लेकिन उसके बाद भी रेस्टोरेंट के मालिक और एक अन्य ग्राहक को गोली लग गई। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सैपउु थाना इलाके में स्थित रेस्टोरेंट की है।

तमंचे निकाल लिए और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस ने बताया कि कल देर रात हाइवे के नजदीक एक रेस्टोरेंट के बाहर तीन गाड़ियां आकर रूकी। उसमें से करीब बीस लोग बाहर निकले और खाना खाने पहुंचे। वहां पर भरपेट खाना खाने के बाद जब रेस्टोरेंट के मालिक रंभो परिहार ने बिल थमाया तो विवाद हो गया। उनमें से एक ने कहा कि हम पैसा नहीं देते हैं....। उसके बाद वे सभी वहां से जाने लगे। रंभो परिहार और रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनको रोका तो गुंडों ने देसी तमंचे निकाल लिए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कुछ गुंडें कारों में से हाकी स्टीक निकाल लिए और वहां पर गदर मचा दिया। सब कुछ तोड़ फोड़ दिए।

मालिक के साथ एक ग्राहक को भी लगी गोली

इस फायरिंग में बब्लू शर्मा नाम के एक ग्राहक को गोली लगी और साथ ही रेस्टोरेंट मालिक रंभो सिंह परिहार के भी गोली लगी है। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। हाइवे पर दोनो तरफ से नाकाबंदी की गई लेकिन आरोपी फरार हो गए। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।