सार
राजस्थान में पटाखों में भी चुनावी रंग देखने को मिल रहा है। वैसे तो बाजार में पटाखों की कई सारी वैरायटी आ रही है। लेकिन मोदी बम की डिमांड अचानक बढ़ गई है। कई दुकानदारों ने मोदी एटम बम रखे हैं। इनके पैकेट पर नमो और मोदी लिखा हुआ है ।
जयपुर, राजस्थान में चुनावी माहौल चल रहा है। जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक-दूसरे पर जमकर हमला करने में लगे हैं। वहीं प्रदेश में दिवाली फेस्टिवल की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच राजस्थान में पीएम मोदी के नाम के पटाखे खूब बिक रहे हैं। हर कोई इनको बड़े शौक से खरीद रहा है।
मोदी एटम बम और मोदी बम की कीमत 150 रुपए से लेकर 500 तक
दरअसल जोधपुर में दिवाली से पहले पटाखे की बिक्री के दौरान मोदी बम की डिमांड अचानक बढ़ गई है। कई दुकानदारों ने मोदी एटम बम रखे हैं। इनके पैकेट पर नमो और मोदी लिखा हुआ है । प्रत्येक पैकेट की कीमत 150 रुपए से लेकर ₹500 तक है। यह अलग-अलग आवाज और अलग-अलग मात्रा में है।
यह प्रदूषण कम फैलाते हैं और धमाका भी करते तेज
दुकानदारों का कहना है कि इन पटाखों में दूसरे पटाखे की तुलना में केमिकल की मात्रा कम है। यही कारण है यह प्रदूषण कम फैलाते हैं ।लेकिन इनका धमाका ज्यादा तेज है। इन पटाखों की डिमांड इनके डब्बे पर छपे प्रधानमंत्री मोदी के फोटो के कारण भी बढ़ती हुई बताई जा रही है।
बाजार में बिक रहे इको फ्रेंडली पटाखे
बाजार में इस बार पिछली बार की तुलना में पटाखे की कीमत ज्यादा है ।पटाखों पर 20% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हवाइयां और आसमान में फटने वाले पटाखे की कीमत और भी ज्यादा है। इको फ्रेंडली पटाखे भी बेची जा रहे हैं , लेकिन वह चुनिंदा दुकानों पर ही उपलब्ध है।