सार

डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। क्योंकि वो इंसान को जिंदगी देते हैं। ऐसी एक खबर राजस्थान से सामने आई है।जहां आसमान में उड़ रही फ्लाइट में जब एक पैसेंजर की जिंदगी खतरे में आ गई तो डॉक्टर ने उसकी जान बचा ली।

उदयपुर. हवाई यात्रा किसे पसंद नही है, बस और ट्रेन में कई दिन का सफर केवल घंटों में पूरा हो जाता है। लेकिन क्या कभी सोचा है इसी हवाई यात्रा में किसी की तबीयत इस कदर बिगड़ जाएगी हजारों फीट की ऊंचाई पर उसकी सांस रुक जाए। ऐसा ही कुछ राजस्थान में हुआ। जहां हजारों फीट की ऊंचाई पर एक महिला यात्री की दिल की धड़कन रुक गई। ऐसे में उसी प्लेन में मौजूद राजस्थान के ही 2 डॉक्टर्स ने उसकी जान बचा ली।

उदयपुर से जयपुर जा रही थी फ्लाइट

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट उदयपुर से जयपुर जा रही थी। जिसमें उदयपुर के ही दो डॉक्टर प्रकाश जैन और प्रदीप जयपुर में आयोजित एक प्रोफेशनल प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। जैसे ही फ्लाइट उदयपुर से रवाना हुई। तो इस फ्लाइट में सवार 50 साल की महिला जो पश्चिम बंगाल की निवासी थी वह बेसुध होकर अपनी सीट पर गिर गई। जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग बुरी तरह घबरा गए।

डॉक्टर ने ऐसे बचाई पैसेंजर की जान

जब किसी ने उसकी नब्ज चेक की तो पता चला कि उसकी धड़कन नहीं चल रही। एसएमएस डॉक्टर प्रदीप ने सीपीआर के जारी महिला की धड़कन लाने का प्रयास किया और फिर दोनों डॉक्टर ने मिलकर करीब 10 मिनट तक सीपीआर दिया तो महिला सांस लेने लगी। हालांकि बीच में उसकी सांस रुकी। लेकिन 30 मिनट तक लगातार डॉक्टर सीपीआर देते रहे तो महिला पूरी तरह से सामान्य हुई।

जयपुर पहुंचते ही तैयार खड़ी थी एंबुलेंस

जब एयरलाइंस प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने जयपुर में पहले से ही एंबुलेंस की तैयारी कर ली थी। जैसे ही महिला जयपुर पहुंची तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइन प्रशासन ने इस बात के लिए दोनों डॉक्टर का आभार जताया है।