Dowry Death Jaipur में मुरलीपुरा क्षेत्र में मां-बेटी तीसरी मंजिल से गिरीं, 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर है। पीड़िता के भाई ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई। आरोपी पति गिरफ्तार, जांच जारी है

Murlipura Shocking Case : राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को दहेज प्रताड़ना से जुड़ा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां तीसरी मंजिल से मां और उसकी 5 वर्षीय बेटी नीचे गिर गईं। हादसे में मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों की बाॉडी से खून ही खून बह रहा था, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसने भी यह मंजर देखा वो कांप गया।

मासूम को बचाने दौड़े लोग…लेकिन नहीं बचा सके

 पुलिस के अनुसार घटना मुरलीपुरा इलाके में हुई। पीड़िता मंजू अपनी 5 वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ तीसरी मंजिल से नीचे गिरी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची प्रियांशी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल मां मंजू का इलाज अस्पताल में जारी है।

भाई बताई अपनी बहन की मौत की असली वजह

  • पीड़िता के भाई अजय ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायत में उसने अपनी बहन के पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाया। अजय ने बताया कि उसकी बहन को लंबे समय से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं होती थीं। इसी प्रताड़ना के चलते यह हादसा हुआ।
  • मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने पीड़िता के पति रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी।

जयपुर की इस घटना के बाद दहेज प्रथा पर फिर उठे सवाल 

  • इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मासूम बच्ची की जान चली गई और मां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके और इस कुरीति पर रोक लग सके।
  • पुलिस का कहना है कि मामले में फिलहाल हत्या, दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत जांच चल रही है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है और परिवार के अन्य सदस्यों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं।