सार
जयपुर. राजस्थान में ड्रग्स तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। विशेष अभियान के तहत, सांचौर की बागोडा थाना पुलिस, चितलवाना थाना पुलिस, और डीएसटी टीम ने मिलकर दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। इन कार्रवाइयों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई।
किराना दुकान से स्मैक और एमडी बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जूना चैनपुरा में एक किराना दुकान पर छापा मारा। दुकान के मालिक इमामखां मोयला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दुकान की तलाशी के दौरान 28.17 ग्राम अवैध स्मैक और 14.91 ग्राम एमडी (मेड्रोक्सी) बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और एएसपी सांचौर आवड़दान रतनू व सीओ रानीवाड़ा भवानीसिंह ईंदा के सुपरविजन में की गई।
बोलेरो कैपर से मॉर्फिन बरामद
दूसरी कार्रवाई चितलवाना थाना पुलिस ने एनएच 88 पर नाकाबंदी के दौरान की। बोलेरो कैपर वाहन की तलाशी में 09.10 ग्राम अवैध मॉर्फिन बरामद की गई। इस मामले में दो आरोपियों, भोमाराम और पोकराराम , दोनों निवासी बाखासर, जिला बाड़मेर, को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो कैपर वाहन भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस का विशेष अभियान जारी
राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं संदिग्ध गतिविधियां दिखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड के घर पर बॉयफ्रेंड ने लगाई फांसी, इतने में भी लड़की का मन नहीं भरा..