सार

दूदू में एक प्रेम प्रसंग में शादी के बाद लड़की के परिजनों ने हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। लड़की को वापस ले जाने के प्रयास में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जयपुर. राजस्थान के दूदू जिले में देर रात बड़ी वारदात हो गई। जहां एक प्रेम प्रसंग के चलते हुए खूनी संघर्ष ने एक व्यक्ति की जान ले ली और कई लोग घायल हो गए। यह घटना देर रात आमा की ढाणी, गैंजी में हुई, जिसमें  हरदेव बावरिया नाम के युवक की इलाज के दौरान गुरूवार दोपहर मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हुए है। मृतक दूल्हे के परिवार से आता है।

बेपनाह मोहब्बत के बाद कर चुके थे शादी

जानकारी के अनुसार, युवक रमेश कुमार और एक लड़की आपस मे बेपनाह मोहब्बत करते थे। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर पिछले सप्ताह लव मैरिज की कर ली। लड़की के परिजन इस रिश्ते से नाराज होकर बीती रात 10-12 लोग थार गाड़ी में सवार होकर आमा की ढाणी पहुंचे और लड़की को वापस ले जाने की कोशिश की। यह बात विवाद का कारण बनी और देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

घटना से इलाके में हड़कंप मचा

घटना की सूचना मिलते ही दूदू पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है और घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की पहचान करने और उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानिए पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा…

डिप्टी एसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि बवाल बड़ा हुआ था । कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, उसके बाद करीब 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया है । दोनों पक्षों के बीच में इसी तरह का विवाद एक बार पहले भी हुआ था । उस समय पंचायत बैठी थी और पंचायत ने इस विवाद को काबू किया था।‌ लेकिन कल देर रात दोनों पक्षों में जो विवाद हुआ उसके बाद अब चीख पुकार मची हुई है । कुछ लोगों के तो हाथ और पैर दोनों ही टूट गए हैं। महिलाओं के गंभीर रूप से हेड इंजरी हुई है‌ । जिस गाड़ी में आए थे उसमें तोड़फोड़ की गई है और उसे जला दिया गया है।