सार
राजस्थान में डूंगरपुर से प्रत्याशी कांतिलाल घोष चुनाव लड़ने के लिए जनता से ही आर्थिक सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।
डूंगरपुर। राजस्थान में चुनाव के लिए नामांकन के बाद कई नेताओं औऱ प्रत्याशियों की की संपत्तियां कई करोड़ में होने की बात पता चली है। वहीं एक प्रत्याशी ऐसा भी राजस्थान के रण में किस्मत आजमा रहा है जो विधायक का चुनाव लड़ने के लिए खुद ही जानता से आर्थिक मदद मांग रहा है। यानी ये नेताजी वोट के साथ नोट की अपील भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आदिवासी प्रत्याशी कांतिलाल आदिवासी ने एक पोस्ट शेयर किया है कि जिसमें प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने के लिए जनता से ही आर्थिक सहयोग करने की मांग की है, ताकि दलित और अन्य पिछड़े लोगों की आवाज विधानसभा में उठा सकूं।
कांतिलाल की संपत्ति पौने पांच लाख
कांतिलाल आदिवासी राजस्थान के डूंगरपुर जिले का रहने वाला है और जिले से ही भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव लड़ रहा है। उसने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान खुद की संपत्ति उसने करीब पौने पांच लाख रुपए बताई है, लेकिन उसके बावजूद चुनाव लड़ने के लिए वह लोगों से मदद मांग रहा है।
पढ़ें चुनाव आते ही पत्नी और बेटे को भूले सीएम गहलोत के ये करीबी नेता, अब बीवी खुद पहुंची तो फंसा पेच
खुद की फोटो और केनरा बैंक की डिटेल शेयर
फेसबुक पोस्ट पर कांतिलाल ने खुद की फोटो और केनरा बैंक की डिटेल शेयर की है। इस डिटेल के आधार पर वह लोगों से मदद की अपील कर रहा है। उसने लिखा है कि वह 20 सालों से लगातार लोगों की मदद के लिए संघर्ष कर रहा है। अब इस संघर्ष को जारी रखने के लिए रुपयों की जरूरत है।
सोशल मीडिया मिली जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोगों का कहना है कि यह एक फ्रॉड है । कुछ लोग कांतिभाई आदिवासी को विधायक बने राजकुमार रोत और अन्य विधायकों से आर्थिक मदद ली जा सकती है और उसके बाद चुनाव लड़ा जा सकता है। राजकुमार रोत भी आदिवासी हैं और वह पिछले चुनाव में जीत गए थे। 5 साल में उनकी संपत्ति करोड़ों में पहुंच गई थी। वे फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।