सार

राजस्थान के डूंगरपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारातियों पर अचानक से 25 लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में 15 बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुल्हन के पिता बोले गांव के कुछ लोग शादी नहीं होने देना चाहते थे।

डूंगरपुर (dungarpur news). देशभर में शादी का सीजन चल रहा है। राजस्थान में भी कई शादियां हो रही है। इसी दौरान डूंगरपुर शहर में हो रहे एक शादी समारोह से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शहर के ग्रामीण इलाके में स्थित डूंगरपुर सदर थाना क्षेत्र का है। पूरा मामला थाना क्षेत्र में स्थित खडाईया डोचकी गांव में पहुंची बारात पर अचानक से 20 से 25 आरोपियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वहां पर भगदड़ मच गई।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में काली घाटी क्षेत्र में रहने वाले दिनेश डामोर की शादी डूंगरपुर के सदर इलाके में रहने वाली सुमित्रा से हुई थी। 16 मई को दोपहर में बरात डूंगरपुर पहुंची। उसके बाद दुल्हन के घर जाने के लिए बरात तैयार हुई। नाचते गाते बाराती दुल्हन के गांव के बाहर से दुल्हन के गांव तक के लिए आ गए। इसके बाद बाराती बाहर ही आराम करने लगे।

अंदर हो रहे थे फेरे, बाहर बदमाश कर रहे थे बारातियों की पिटाई

वहीं घर के दूल्हा और दुल्हन के फेरे दोपहर में शुरू हो गए, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने शादी को बर्बाद करने की कोशिश की। इसके लिए अचानक 20-25 लोग समारोह स्थल आ पहुंचे और उन्होंने बारातियों पर हमला कर दिया। दूल्हा और दुल्हन को भी पीटने की कोशिश की गई, इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं से बदतमीजी करते हुए उनकी ज्वेलरी भी लूट ली। घटना की जानकारी देकर मौके पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

आरोपी नहीं चाहते थे हो शादी

दुल्हन सुमित्रा के पिता ने कहा कि पूरे गांव में हमारे गोत्र का एक ही घर है। कुछ लोग शादी नहीं होने देना चाहते। दुल्हन के पिता ने गांव में रहने वाले गणेश, तूफान, प्रकाश, भगत समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है। मारपीट में बराती राकेश, विकास, नरेश समेत कई बारातियों के चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस पूरी घटना के बाद अब 17 मई की शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस को कुछ वीडियो भी सौपे पर गए हैं। इन वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- डूंगरपुर में लुट गई बारातः 40 बारातियों पर कहर बनकर टूट पड़े 30 से ज्यादा बदमाश-सबको बुरी तरह से पीटा