सार

डूंगरपुर में मोबाइल फोन के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। लीवर फट गया, आंतें कट गईं और पसलियां टूट गईं। छोटे भाई की हालत गंभीर है और बड़ा भाई फरार।

डूंगरपुर. खबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले से है । लेकिन समस्या पूरे देश की है । दरअसल मोबाइल फोन के झगड़े में बड़ा भाई मानों राक्षस बन गया। उसने छोटे भाई को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़ी मुश्किल से डॉक्टर उसकी जान बचा सके हैं । उनका कहना है कम से कम 3 महीने तक छोटा भाई कोई भी शारीरिक श्रम करता है , तो उसकी जान जा सकती है ।

वजह था मोबाइल…जिसके लिए राक्षस बना भाई

दरअसल डूंगरपुर जिले के वरदा थाना इलाके में रहने वाले दो भाइयों के बीच में मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो गया । मोबाइल फोन छोटे भाई सिकंदर के पास था । लेकिन बड़ा भाई प्रेम उससे यह फोन लगातार मांग रहा था । गुस्से में आकर सिकंदर ने फोन को जमीन पर फेंक दिया। जिससे फोन टुकड़े-टुकड़े हो गया । इस बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों एक दूसरे को पीटने लगे।

पूरी बॉडी को कर दिया छलनी…

इसी दौरान बड़े भाई प्रेम के हाथ में वहां रखा हुआ चाकू लग गया। प्रेम ने चाकू उठाकर सिकंदर पर हमला कर दिया। सिकंदर ने अपना गला तो बचा लिया, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद प्रेम ने यह चाकू उसके कमर के नजदीक पेट में कई बार घोंप दिया। उसका लीवर फट गया और आंतें कई जगह से कट गई। इसके बाद भी प्रेम का गुस्सा कम नहीं हुआ । उसने मुक्का मार कर सिकंदर की पसली भी तोड़ दी। मौके पर ही सिकंदर बेहोश हो गया । परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए , जहां पर उसके कई ऑपरेशन किए गए हैं । फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है । डॉक्टरों का कहना है कम से कम 7 दिन अस्पताल में रहना होगा । उसके बाद 3 महीने तक किसी भी तरह का शारीरिक श्रम करने से बचना होगा। वहीं प्रेम फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें-हैवान सास-ससुर: बहू को रात भर नग्न रखा, प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालकर की हद पार