ED raids Jaipur businessman Mukesh Mahawar : सांसद का चुनाव हारने वाले और जयपुर के बिजनेसमैन मुकेश महावर के घर ED ने छापेमारी की। रेड में रोल्स रॉयस, बेंटले जैसी लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की संपत्ति मिली। महावर की लाइफ स्टाइल राजा से कम नहीं है।
ED raids Jaipur businessman Mukesh Mahawar : साल 2019 में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से सिर्फ 4900 वोट लेकर चुनाव हारने वाले मुकेश महावर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। जयपुर में हुई बड़ी छापेमारी के दौरान ED ने Rolls Royce, Bentley, Mercedes G-Wagon Brabus और Land Cruiser जैसी लग्जरी गाड़ियां और 78 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। ये कार्रवाई जयपुर के वैशाली नगर, लोहिया कॉलोनी, टोंक और कोटा के कई ठिकानों पर हुई, लेकिन मुख्य केंद्र रहा मुकेश महावर का आलीशान बंगला।
8 रुपए से 153 तक पहुंचा दिए थे शेयरों के दाम
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि मुकेश महावर और उसकी कंपनियां डिबॉक इंडस्ट्री व नेचुरो इंडिया बुल फर्जीवाड़े के जरिए शेयर बाजार में घोटाले को अंजाम दे रही थीं। आरोप है कि मुकेश ने फर्जी निदेशक और शेल कंपनियों के माध्यम से अपने शेयरों के दाम कुछ महीनों में 8 रुपये से 153 रुपये तक पहुंचा दिए। इस बढ़े हुए मूल्य पर निवेशकों को चूना लगाकर करोड़ों की अवैध कमाई की गई।
ईडी ने 100 करोड़ रुपये की संपत्तियां की सीज
यह पैसा रियल एस्टेट, रिसॉर्ट, होटल, वेडिंग हॉल और हाउसिंग स्कीम्स में निवेश किया गया। टोंक रोड और चाकसू में बहुमंजिला आवासीय योजना की भी योजना बनाई गई थी। अब तक की जांच में करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्तियां सीज की जा चुकी हैं। मुकेश के ऑफिस के बाहर एक पोस्टर भी लगा था जिसमें वह खुद को केंद्र सरकार की टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बताता था, जिससे शक गहराया।
मुकेश महावर के प्रचार करने आई थी चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस
दिलचस्प बात यह है कि यही मुकेश महावर 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी के रूप में खड़ा हुआ था, जहां प्रचार के लिए अभिनेत्री राखी सावंत भी पहुंची थीं, लेकिन महज 4900 वोट मिलने पर उनकी जमानत ज़ब्त हो गई थी। फिलहाल ED इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों — गौरव जैन, ज्योति और अन्य निदेशकों — की भी भूमिका खंगाल रही है।
